Covid-19: दुनियाभर में 3.27 करोड़ से अधिक लोग हुए कोरोना से संक्रमित, भारत दूसरे स्थान पर

Covid-19: दुनियाभर में 3.27 करोड़ से अधिक लोग हुए कोरोना से संक्रमित, भारत दूसरे स्थान पर
हाईलाइट
  • 2.41 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं
  • मौतों की संख्या 992
  • 946 लाख से अधिक हो गई है
  • संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32
  • 746
  • 134 हो गई

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। कोरोनावायरस का कहर लगातारी जारी है और अब तक इससे दुनियाभर में 3.27 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 32,746,134 हो गई है। जबकि जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 992,946 लाख से अधिक हो गई है। हालांकि इनमें से 2.41 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने रविवार को दी। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट के अनुसार रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 32,746,134 हो गई और घातक वायरस से हुई मौतों की संख्या 992,946 हो गई।

पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का 82 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक 7,077,450 मामलों और उससे हुई 204,485 मौतों के साथ सबसे अधिक प्रभावित देश है। वहीं भारत 5,903,932 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या 93,379 हो गई है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, अन्य शीर्ष 15 देश, जहां सबसे अधिक संक्रमण के मामले हैं, वे ब्राजील (4,717,991), रूस (1,138,509), कोलम्बिया (806,038), पेरू (794,584), मेक्सिको (726,431), स्पेन (716,481), अर्जेंटीना (702,484), दक्षिण अफ्रीका (669,498), फ्रांस (552,454), चिली (455,979) , ईरान (443,086), ब्रिटेन (431,816), बांग्लादेश (357,873), इराक (345,969) और सऊदी अरब (332,790) हैं।

ब्राजील वर्तमान में संक्रमण से हुई 141,406 मौतों के साथ मृत्यु के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले देश मेक्सिको (76,243), ब्रिटेन (42,060), इटली (35,818), पेरू (32,037), फ्रांस (31,675), स्पेन (31,232), ईरान (25,394), कोलम्बिया (25,296), रूस (20,140), दक्षिण अफ्रीका (16,376), अर्जेंटीना (15,543), चिली (12,591), इक्वाडोर (11,236) और इंडोनेशिया (10,308) हैं।

Created On :   27 Sept 2020 10:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story