चीन-भारत मीडिया व थिंक टैंक मंच आयोजित

China-India media and think tank forum held
चीन-भारत मीडिया व थिंक टैंक मंच आयोजित
दुनिया चीन-भारत मीडिया व थिंक टैंक मंच आयोजित

डिजिटल डेस्क, बीजिंब। 19 जनवरी को चीनी विदेशी भाषाएं प्रकाशन प्राधिकरण (सीआईसीजी) के मध्य व पूर्वी यूरोप और मध्य व दक्षिण एशिया प्रचार केंद्र के तत्वावधान और युन्नान प्रांत की सामाजिक विज्ञान अकादमी तथा भारत के केरल विश्वविद्यालय के चीन अनुसंधान केंद्र व राजनीति विभाग की सहायता में चीन-भारत मीडिया व थिंक टैंक मंच आनलाइन तथा आफलाइन माध्यम से आयोजित हुआ। सीआईसीजी के मध्य व पूर्वी यूरोप और मध्य व दक्षिण एशिया प्रचार केंद्र के निदेशक च्यांग योंगकान ने बताया कि अहम विकासशील देश और नवोदित बाजार देश के नाते चीन और भारत विश्व के बहुध्रुवीकरण में महत्वपूर्ण शक्ति हैं। नयी स्थिति के सामने दोनों देशों को रणनीतिक सहयोग मजबूत करना चाहिए ताकि वैश्विक स्थिरता व विकास की सुरक्षा की जाए।

नये दक्षिण एशिया मंच के स्थापक सुधींद्र कुल्कर्णी ने बताया कि वैश्वीकरण अपरिहार्य है। कई प्रतिकूल बाहरी तत्वों के बावजूद पिछले साल चीन और भारत का व्यापार 1 खरब 35 अरब 90 करोड़ अमेरिकी डॉलर से अधिक है ,जो नया ऐतिहासिक रिकार्ड है। भविष्य में दोनों देशों को मीडिया ,थिंकथैंक ,सांस्कृतिक आदान प्रदान में सहयोग चलाकर दोनों देशों की जनता का दिल करीब लाना चाहिए। फुतान विश्वविद्यालय के मशहूर अनुसंधानकर्ता लिन मिनवांग के विचार में जनता के कल्याण को चीन भारत संबंधों में बुनियादी प्रस्ताव बिंदु होनी चाहिए। चीन-भारत संबंध वर्तमान में कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहा है। मीडिया को अपनी जिम्मेदारी उठाकर अधिक वस्तुगत व निष्पक्ष रूप से रिपोर्ट करनी चाहिए। दोनों देशों की जनता को पुराने थिंकिंग ढांचे से निकल कर विकास की ²ष्टि से एक दूसरे को पहचानना और समझना चाहिए।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Jan 2023 12:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story