हड़ताल पर ब्रिटिश एयरवेज के पायलट, 1500 उड़ानें रद्द, लाखों लोगों पर असर
- करीब 704 करोड़ रुपए का हो सकता है नुकसान
- वेतन विवाद को लेकर हड़ताल पर ब्रिटिश एयरवेज के पायलट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पायलटों की हड़ताल के कारण ब्रिटिश एयरवेज ने सोमवार को लगभग अपनी सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं। वेतन भत्ते के विवाद को लेकर ब्रिटिश एयरवेज के करीब 4000 पायलट हड़ताल पर चले गए हैं। इस कारण 1500 से अधिक उड़ानें रद्द हैं। ब्रिटिश एयरवेज की ओर से यात्रियों को एयरपोर्ट पर न आने की सलाह दी गई है। एयरवेज का कहना है, 100 साल के इतिहास में सबसे बड़ी हड़ताल आज सोमवार से शुरू हुई है। इस हड़ताल का असर लाखों लोगों पर पड़ेगा वहीं कंपनी को भी करीब 704 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है।
British Airways:We understand the frustration BALPA's (British Airline Pilots' Association) strike action has caused our customers. After months of trying to resolve pay dispute, we're extremely sorry that it has come to this. We remain readywilling to return to talks with BALPA https://t.co/Qbm5EjYFja pic.twitter.com/Ss8e6G9X29
— ANI (@ANI) September 9, 2019
इस हड़ताल से लगभग 2 लाख 80 हजार लोग प्रभावित होंगे। इससे करीब 704 करोड़ रुपए का नुकसान भी होगा। दिल्ली, न्यूयॉर्क, हॉन्गकॉन्ग और जोहानेसबर्ग की सभी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। कंपनी ने यात्रियों से अपील की है, अगर आपकी फ्लाइट रद्द हो गई है तो एयरपोर्ट पर न जाएं।
वेतन-भत्तों के विवादों के बाद ब्रिटिश एयरलाइन पायलट एसोसिएशन (बीएएलपीए) ने 23 अगस्त को हड़ताल की घोषणा की थी। कहा गया था कि 9 और 10 सितंबर को पायलट हड़ताल पर रहेंगे। बीएएलपीए ने एयरलाइन के व्यवहार को भी गैर-जिम्मेदराना बताया है।
Created On :   9 Sept 2019 11:46 AM IST