Bomb Blast: अफगानिस्तान में हुआ बम विस्फोट, चार नागरिकों की मौत

Bomb blast in Afghanistan, 4 civilians killed
Bomb Blast: अफगानिस्तान में हुआ बम विस्फोट, चार नागरिकों की मौत
Bomb Blast: अफगानिस्तान में हुआ बम विस्फोट, चार नागरिकों की मौत

डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान में बम विस्फोट में चार नागरिक मारे गए हैं। चारों एक वाहन में सवार थे। पूर्वी गजनी प्रांत में सड़क किनारे रखे एक बम की चपेट में इनका वाहन आ गया और चारों मारे गए। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में 18 अफगान सैनिकों की मौत, तीन घायल

प्रवक्ता हरीफ नूरी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, घटना मंगलवार रात खोगयानी जिले के पीरका इलाके में घटी। जिले के पुलिस अधिकारी मृतकों के परिजनों के बारे में पता कर उन्हें सूचित करने की कोशिश कर रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने शांति के दुश्मनों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया और प्रांत में हमले के लिए आतंकवादी समूह तालिबान का उल्लेख किया।
Taliban Attack: अफगानिस्तान में आतंकवादियों ने सात नागरिकों को मारी गोली

अफगानिस्तान में आतंकवादी सड़क किनारे बम रखकर और बारुदी सुरंग बिछाकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए स्वदेश निर्मित आईईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन इन घातक हथियारों की चपेट में नागरिक भी आ जा रहे हैं।मंगलवार सुबह दायकुंदी प्रांत में एक पुलिस वाहन के सड़क किनारे रखे बम की चपेट में आने से दो पुलिस अधिकारी मारे गए और प्रांतीय पुलिस प्रमुख सहित तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे।

 

Created On :   22 April 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story