काबुल एयरपोर्ट से अफगानियों की बेबसी के दृश्य आए सामने, घुटने तक सीवेज में खड़े होकर एयरपोर्ट के अंदर जाने देने की गुहार
- काबुल एयरपोर्ट पर अफगान नागरिकों की भारी भीड़
- काबुल एयरपोर्ट से अफगानियों की बेबसी के दृश्य सामने आए
- सीवेज में खड़े होकर अमेरिकी सेना के सामने अपने कागज लहरा रहे लोग
डिजिटल डेस्क, काबुल। जब से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है, वहां के नागरिक देश छोड़कर जाना चाहते हैं। ऐसे में काबुल एयरपोर्ट पर भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को, काबुल एयरपोर्ट से अफगानियों की बेबसी के दृश्य सामने आए, जिसमें लोग घुटने तक सीवेज से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह अमेरिकी सेना के सामने अपने कागज लहरा रहे हैं और एयरपोर्ट के अंदर जाने देने की गुहार लगा रहे हैं।
एयरपोर्ट तक जाने वाली रोड ब्लॉक
तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, एयरपोर्ट तक जाने वाली रोड को ब्लॉक कर दिया गया है। अफगान उस सड़क से नहीं जा सकते, लेकिन विदेशी नागरिकों को उस सड़क से एयरपोर्ट तक जाने की अनुमति है। जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि हाल के दिनों में काबुल एयरपोर्ट पहुंचे अफगानों को घर लौटना चाहिए। मुजाहिद ने वादा किया गया कि उन्हें तालिबान से प्रतिशोध का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Devastating scenes at Kabul airport. Knee deep in sewage, waving their papers, begging to be let in. @ABC #Kabul #Taliban #Afghanistancrisis pic.twitter.com/BZccCe1vu8
— Ian Pannell (@IanPannell) August 25, 2021
Created On :   25 Aug 2021 5:52 PM IST