अफगानिस्तान ने UNSC में की पाकिस्तान की शिकायत, कहा...सख्त कार्रवाई करें
By - Bhaskar Hindi |28 Aug 2019 4:47 AM IST
अफगानिस्तान ने UNSC में की पाकिस्तान की शिकायत, कहा...सख्त कार्रवाई करें
हाईलाइट
- बॉर्डर से सटे शहरों में बमबारी कर रहा पाकिस्तान
- यूएनएससी से कार्रवाई की मांग की
- लगातार गोलीबारी करने का लागाया आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान लगातार घिरता नजर आ रहा है। अब अफगानिस्तान ने यूएनएससी में पाकिस्तान की शिकायत की है, अफगानिस्तान ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान लगातार उनके शहरों पर गोलीबारी कर रहा है।
Afghanistan wrote to United Nations Security Council (UNSC), over continuous shelling by Pakistan in various cities of Afghanistan near borders with Pakistan. Afghanistan urged UNSC to take necessary measures. pic.twitter.com/rRF3QXcEOx
— ANI (@ANI) August 27, 2019
शिकायत में अफगानिस्तान का कहना है कि पाकिस्तान सीमा से लगे शहरों पर लगातार हमला कर रहा है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ यूएनएससी से कार्रवाई की मांग भी की है।
Created On :   27 Aug 2019 10:41 PM IST
Next Story