टैरिफ और अर्थव्यवस्था पर असर: ताइवान ने ट्रंप के टैरिफ पर जवाबी टैरिफ लगाने से किया मना, पांच रणनीतियों पर करेगा काम

ताइवान ने ट्रंप के टैरिफ पर जवाबी टैरिफ लगाने से किया मना, पांच रणनीतियों पर करेगा काम
  • ट्रंप ने ताइवान पर 32 फीसदी टैरिफ लगाया
  • पिछले साल ताइवान का अमेरिका को निर्यात 111.4 अरब अमेरिकी डॉलर
  • ताइवान की अर्थव्यवस्था के लिए व्यापक रास्ते मुहैया कराने होगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ के जवाब में ताइवान ने उस पर जवाबी टैरिफ न लगाने का ऐलान किया है। आपको बता दें ट्रंप ने ताइवान पर 32 फीसदी टैरिफ लगाया है। इसके उलट ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने कहा कि हम यूएस पर जवाबी टैरिफ नहीं लगाएंगे, बल्कि उसके टैरिफ के जवाब में पांच सूत्रीय रणनीति पर काम करेंगे।

पांच सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने कहा कि हमारी रणनीति

राष्ट्रपति लाई का कहना है कि ताइवान एक निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था है। ताइवान पर टैरिफ का बड़ा असर पड़ेगा। टैरिफ को लेकर ताइवान को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना होगा। हमें देश के खतरे को सुरक्षा में बदलना होगी। ताइवान की अर्थव्यवस्था के लिए व्यापक रास्ते मुहैया कराने होगे। हमें मिलकर काम करना होगा। ताइवान की अर्थव्यवस्था में काफी लचीलापन है। सरकार और जनता से अपील करते हुए कहा है कि हम टैरिफ के प्रभावों को कम कर सकते है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि पिछले वर्ष ताइवान का अमेरिका को निर्यात 111.4 अरब अमेरिकी डॉलर का था, जो कुल निर्यात मूल्य का 23.4 फीसदी था। जबकि दुनिया भर में बेचे जाने वाले उत्पादों का 75 प्रतिशत से अधिक हिस्सा अमेरिका के अलावा अन्य देशों को बेचा गया। अमेरिका को बेचे जाने वाले उत्पादों में आईसीटी उत्पादों और इलेक्ट्रॉनिक घटकों का हिस्सा 65.4 प्रतिशत था।

Created On :   7 April 2025 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story