नया राष्ट्रपति कौन ?: दक्षिण कोरिया में 3 जून को कराया जाएगा राष्ट्रपति चुनाव

- नया राष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया शुरू
- अपदस्थ राष्ट्रपति यून सुक येओल की जगह कौन लेगा?
- भारी विरोध और प्रदर्शन के बाद 3 जून को होंगे राष्ट्रपति चुनाव
डिजटिल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया ने नया राष्ट्रपति चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश में अपदस्थ राष्ट्रपति यून सुक येओल की जगह लेने के लिए 3 जून को राष्ट्रपति चुनाव कराया जाएगा।
वहां के कानून के मुताबिक कार्यवाहक राष्ट्रपति को उसके पद से हटाए जाने के 10 दिन के अंदर राष्ट्रपति चुनाव की तारीख तय करनी होती है। और 60 दिन के अंदर चुनाव कराने होते है। यून ने 3 दिसंबर, 2024 की रात को आपातकालीन मार्शल लॉ की घोषणा की थी, लेकिन विपक्ष के नेतृत्व वाली नेशनल असेंबली ने कुछ ही घंटों बाद इसे कैंसिल कर दिया था। इसी के चलते संसद में यून के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव 14 दिसंबर, 2024 को पारित हुआ और 26 जनवरी को उन्हें विद्रोही का दोषी ठहराया गया।
आपको बता दें पिछले सप्ताह दक्षिण कोरिया में पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल को पद से हटा दिया गया था। उसके बाद यहां 3 जून को राष्ट्रपति चुनाव होने की व्यापक उम्मीद थी। चुनाव कराए जाने की तस्वीर अब साफ हो गई है। योनहाप न्यूज एजेंसी सहित कई मीडिया आउटलेट्स ने सोमवार को यह जानकारी दी। तमाम मीडिया खबरों के मुताबिक चुनाव की तारीख की पुष्टि मंगलवार को निर्धारित कैबिनेट बैठक में आज की जाएगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले शुक्रवार को संवैधानिक अदालत ने सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए योल को पद से हटा दिया गया था। कोर्ट ने नेशनल असेंबली द्वारा योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को भी जारी रखा गया।
Created On :   8 April 2025 10:00 AM IST