Tahawwur Rana Extradition: भारत लाया जाएगा 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज याचिका

भारत लाया जाएगा 26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने खारिज याचिका
  • तहव्वुर राणा की याचिका कोर्ट ने खारिज
  • भारत आने का रास्ता हुआ साफ
  • 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने वाले में से एक है राणा

डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। मुंबई के 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अब भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने राणा की वो याचिका खारिज कर दी, जिसमें उसने अपने प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी। बता दें कि 64 वर्षीय तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है, जो कि वर्तमान में लॉस एंजेलिस स्थित मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर में बंद है।

राणा ने फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट जस्टिस ऐलेना कगन के सामने एक इमरजेंसी अर्जी दाखिल की थी, जिसमें उसने 'हैबियस कॉर्पस याचिका की सुनवाई तक प्रत्यर्पण पर रोक" लगाने की मांग की थी। इसके बाद राणा ने अपनी याचिका को दोबारा पेश किया और इसे चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स के सामने भेजने का अनुरोध किया। इस पर कोर्ट ने राणा की याचिका को 4 अप्रैल की कॉन्फ्रेंस के लिए सूचीबद्ध किया और उसे कोर्ट के सामने पेश करने का फैसला लिया।

सुप्रीम कोर्ट की बेवसाइट में कहा गया, 'अर्जी कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई है।' इस निर्णय के बाद अब अमेरिका में राणा के पास कानून विकल्प न के बराबर रह गए हैं। ऐसे में अब भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है। राणा ने अपनी याचिका में भारत पर भी कई आरोप लगाए थे। उसमें उन्होंने ह्यूमन राइट्स वॉच 2023 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि भारत की बीजेपी सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों विशेष रूप से मुस्लिमों के साथ भेदभाव करती है और वो लगातार तानाशाह होती जा रही है।

राणा ने अपनी याचिका में कहा, "मुझे भारत को सौंपा गया तो पाकिस्तानी मूल का मुस्लिम होने की वजह से वहां प्रताड़ित किया जाएगा।" पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने तहव्वुर राणा को भारत को प्रत्यर्पित करने की मंजूरी दे दी। ट्रंप ने जब ये घोषणा की थी, उस समय पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर थे। बता दें कि तहव्वुर राणा साल 2008 के मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने वाले में से एक है।

Created On :   8 April 2025 12:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story