ईरान की चेतावनी: अमेरिका के समर्थन पर ईरान हुआ खफा! दे डाली 6 पड़ोसी मुस्लिम मुल्कों को धमकी, अमेरिका की मदद ना करने पर किया मजबूर

- ईरान और अमेरिका के बीच तनाव जारी
- हूती विद्रोहियों के समर्थन को लेकर अमेरिका पर ईरान खफा
- अमेरिका की मदद करने से ईरान ने पड़ोसी देशों को रोका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के साथ ईरान की हूती विद्रोहियों के समर्थन और न्यूक्लियर प्रोग्राम को लेकर हलचल जारी है। इसके दौरान ही ईरान की तरफ से अपने आसपास के 6 पड़ोसी मुल्कों को सख्त चेतावनी दी गई है। ईरान का कहना है कि, 'इन छह पड़ोसी देशों ने किसी भी हाल में अमेरिका की मदद की तो इसे दुश्मनी मानी जाएगी।' ईरान का साफ कहना है कि ईरान की तरफ से हुए हमले में अमेरिका को किसी भी तरह की मदद मिलती है तो वो जवाब देने के लिए पूरी तरह से आजाद होगा और उन देशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ईरान के खिलाफ होगा युद्ध
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान की तरफ से अपने छह पड़ोसी मुल्कों को मैसेज भेजा है। ईरान ने इराक, कुवैत, यूएई, कतर, तुर्की और बहरीन जैसे छह देशों को धमकी दी है। ईरान ने कहा है कि अगर इन देशों ने अमेरिका को अपनी जमीन या हवाई रास्ता उपयोग करने के लिए दिया तो इसको ईरान के खिलाफ युद्ध माना जाएगा। ईरान ने ये चेतावनी भी ऐसे समय जाहिर की है जब अमेरिका से ईरान के संबंध अच्छे नहीं चल रहे हैं।
ईरान भी करेगा जवाबी हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, ईरान की तरफ से चेतावनी दी गई है कि अगर कोई भी देश अमेरिका की सहायता करेगा तो उसको इसका हरजाना चुकाना होगा। ईरान ने संदेश कुवैत, इराक, यूएई, कतर और बहरीन को भेजा है। लेकिन इन देशों की सरकारों ने अब तक इसका किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की पेशकश को ठुकराया
बता दें, ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत की पेशकश को भी ठुकरा दिया था। ईरान अब ओमान के सहारे ही बातचीत करना चाहता है। ओमान पहले भी दोनों देशों के बीच बातचीत करवाता था और ईरान का मानना है कि अगर बातचीत पर्दे के पीछे हो तो दोनों देश बिना किसी दबाव के ही शांति से बातें कर सकते हैं।
अमेरिका ने दी चेतावनी
डोनाल्ड ट्रंप ने भी हाल ही में चेतावनी जाहिर करते हुए कहा है कि अगर ईरान अपने न्यूक्लियर प्रोग्राम पर बातचीत नहीं करता है तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई भी कर सकता है। इसके जवाब में ईरान ने भी साफ कहा है कि, वो बात नहीं करेगा। इससे दोनों देशों के बीच तनातनी देखने को मिल रही है।
Created On :   8 April 2025 12:56 PM IST