ट्रंप टैरिफ से बढ़ा वैश्विक मंदी का खतरा: चीन की अर्थव्यवस्था को पहुंच सकता है बड़ा नुकसान, 2 से 2.5 फीसदी तक गिर सकती है जीडीपी, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

- अमेरिकी टैरिफ के बाद बिगड़ी चीन की अर्थव्यवस्था
- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगाया 34 फीसदी टैरिफ
- बदले में चीन ने कृषि सामानों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दुनिया के लगभग सभी देशों पर डिकाउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के बाद वैश्विक मंदी का खतरा पैदा हो गया है। अमेरिका द्वारा अपने ऊपर 34 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले को चीन ने ट्रंप की घबराहट बताया है। चीन के एक अर्थशास्त्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा चीन पर लगाए इस टैरिफ से चीन की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है। इससे देश की जीडीपी में दो फीसदी तक की गिरावट आ सकती है।
चीनी निर्यात में आ सकती है भारी कमी
मैक्वेरी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री लैरी हू ने इस पर कहा कि ट्रंप के टैरिफ से चीन के एक्सपोर्ट (निर्यात) में 15 प्रतिशत की कमी आ सकती है और जीडीपी में 2 से 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हो सकती है। बता दें कि ट्रंप की ओर से चीन पर लगाए गए नए 34 फीसदी टैरिफ के साथ अब चीनी उत्पादों पर कुल टैरिफ 54 फीसदी तक पहुंच गया है। इसके सात अमेरिका ने चीन को जो ड्यूटी फ्री छूट दे रखी थी, उसे भी समाप्त कर दिया है।
सुस्ती के दौर से गुजर रही चीन की अर्थव्यवस्था
चीन ने अपनी जीडीपी के लिए प्रति वर्ष पांच प्रतिशत का लक्ष्य रखा है। हालांकि वह बीते लंबे समय से आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है। इसकी वजह चीन की घरेलू खपत में ठहराव और रियल एस्टेट सेक्टर में चल रहा संकट है। अमेरिका चीन निर्यात का तीसरा बड़ा बाजार है। पिछले वित्त वर्ष में चीन ने निर्यात से कुल 438 अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई की थी। वहीं अमेरिका से चीन में आयात केवल 143 अरब डॉलर ही था।
चीन ने भी किया पलटवार
अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी बदले में कृषि सामानों पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। इससे अमेरिका के किसानों को खेती में नुकसान हो सकता है। इसके अलावा चीन ने अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले रेयर अर्थ मेटल्स पर भी नियंत्रण लगा दिया है।
चीन ने बताया आर्थिक गुंडागर्दी
डोनाल्ड ट्रंप के डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ की आलोचना करते हुए चीनी मंत्रालय ने कहा कि यह अमेरिका की आर्थिक गुंडागर्दी और एकतरफावाद का उदाहरण है। इसकी वजहसे ग्लोबल चेन सप्लाई और अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचेगा।
Created On : 7 April 2025 4:30 PM