China-US tariff dispute: टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप ने चीन को दी धमकी, बोले - 'फैसला नहीं बदला तो लगा देंगे 50 फीसदी टैक्स...', एक दिन का दिया समय

टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप ने चीन को दी धमकी, बोले - फैसला नहीं बदला तो लगा देंगे 50 फीसदी टैक्स..., एक दिन का दिया समय
  • चीन के जवाबी शुल्क के बाद बौखलाए ट्रंप
  • टैरिफ हटाने की दी धमकी
  • न हटाने पर टैरिफ 70 फीसदी करने की कही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दुनिया के लगभग सभी देशों पर डिकाउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने के बाद वैश्विक मंदी का खतरा पैदा हो गया है। ट्रंप के द्वारा अमेरिका में आयात होने वाले चीनी सामानों पर पहले 20 और फिर बाद में 34 फीसदी टैरिफ लगाया गया था। इस तरह कुल टैरिफ 54 प्रतिशत हो गया है। इसके बाद चीन ने अमेरिका पर 34 फीसदी जवाबी शुल्क लगया था। इस बीच ट्रंप ने चीन को 50 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी दी है, जिससे की चीनी सामानों पर अमेरिकी टैरिफ 70 फीसदी हो जाएगा।

एक दिन का दिया समय

ट्रंप ने चीन को धमकी देते हुए कहा कि यदि कल यानी मंगलवार 8 अप्रैल तक उनके शुरुआती शुल्कों के जवाब में अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को वापस नहीं लिया तो वह बुधवार तक चीन से आयात होने वाली वस्तुओं पर 50 फीसदी टैरिफ लगा देंगे। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा कि यदि जवाबी शुल्क को वापस नहीं लिया गया तो अमेरिका चीन के साथ सभी तरह की बातचीत को खत्म कर देगा।

बता दें कि अमेरिका की ओर से टैरिफ लगाने के बाद चीन ने भी बदले में कृषि सामानों पर 34 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। इससे अमेरिका के किसानों को खेती में नुकसान हो सकता है। इसके अलावा चीन ने अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले रेयर अर्थ मेटल्स पर भी नियंत्रण लगा दिया है।

ट्रंप ने चीन के इस फैसले को उसकी घबराहट भरा बताते हुए कहा, "चीन ने गलत कदम उठाया है। वे घबरा गए हैं। यह एक ऐसी चीज है जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते। चीन का जवाबी टैरिफ उन्हें बहुत भारी पड़ेगा।"

Created On :   7 April 2025 10:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story