सीमा पर 9 नए ओमिक्रॉन मामले दर्ज, देश में नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 22
- ओमिक्रॉन संक्रमितों को रखा गया आइसोलेशन में
डिजिटल डेस्क, वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में 9 नए ओमिक्रॉन मामले सामने आए हैं, जिससे देश में नए वेरिएंट से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 22 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को साझा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि अब तक के कुल ओमिक्रॉन मामलों में से एक मामले को छोड़कर सभी आइसोलेशन में हैं, जो अभी तक ठीक हुए हैं उन्हें छुट्टी दे दी गई है। सोमवार को 69 नए मामले कम्युनिटी सामने आए, जिससे देश में कुल पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 13,495 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए संक्रमणों में सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में 59, पास के वाइकाटो में 7, बे ऑफ प्लेंटी में 2 और तारानाकी में एक मामला दर्ज किया गया है। अस्पतालों में कुल 62 मामलों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें सात गहन देखभाल इकाइयों या उच्च निर्भरता इकाइयों में भर्ती हैं। देश में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है।
(आईएएनएस)
Created On :   20 Dec 2021 4:30 PM IST