मुलाकात के चर्चे: लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री से की मुलाकात
  • भारत यात्रा पर आये न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्स
  • गांधी और लक्सन की मुलाकात महत्वपूर्ण रही
  • दोनों नेताओं ने इस दौरान आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की यात्रा पर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्स ने लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात हुई। गांधी और लक्स की यह मुलाकात भारत और न्यूजीलैंड के बीच सहयोग को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम हो सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर है लक्सन पांच दिवसीय भारतीय यात्रा पर आए हुए है। उनकी यात्रा 20 मार्च तक होगी।

कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर कहा सांसद राहुल गांधी और न्यूजीलैंड पीएम लक्स की यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण है। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों पर विस्तार से चर्चा की।

दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात आज मंगलवार 18 मार्च को सुबह हुई। गांधी और लक्स ने मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और अधिक मजबूत करने पर चर्चा हुई। कांग्रेस पार्टी मुलाकात को काफी अहम मान रही है।

आपको बता दें इससे एक दिन पहले सोमवार को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। लक्सन इन दिनों भारतीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी के साथ लक्सन ने नई दिल्ली के ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब का भी दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन का दिल्ली में जोरदार स्वागत किया था। पीएम ने इस संबंध में एक्स पर एक पोस्ट भी साझा की थी। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन रविवार से पांच दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। लक्सन के पदभार संभालने के बाद उनकी यह पहली आधिकारिक यात्रा है।

Created On :   18 March 2025 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story