आरोप -प्रत्यारोप: लेबनान पर इजराइल के हमले, हिजबुल्लाह पर संघर्ष विराम उल्लंघन का आईडीएफ ने लगाया आरोप

लेबनान पर इजराइल के हमले, हिजबुल्लाह पर संघर्ष विराम उल्लंघन का आईडीएफ ने लगाया आरोप
  • दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह अवसंरचना पर हमला
  • आईएएफ ने लेबनानी क्षेत्र में दो सैन्य स्थलों पर निशाना साधा
  • लेबनान पीएम ने समझौते को 18 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल रक्षा बलों ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह अवसंरचना पर हमला किया। आईडीएफ ने शिया आंदोलन पर युद्धविराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए ये हमला किया।

टेलीग्राम पर एक बयान जारी करते हुए आईडीएफ ने कहा कुछ समय पहले खुफिया निदेशालय के निर्देश पर आईएएफ (इजरायली वायु सेना) ने लेबनानी क्षेत्र में दो सैन्य स्थलों पर निशाना साधा। आईएएफ के सटीक हमले उस जगह हुए जहां हिजबुल्लाह के हथियार थे, जो युद्धविराम समझौते का उल्लंघन था।

उन्होंने कहा कि इजरायल के लिए खतरों को दूर करने के लिए हम सदैव काम करते रहेंगे। युद्धविराम समझौते के मुताबिक हिजबुल्लाह द्वारा अपनी सेनाओं के पुनर्निर्माण के किसी भी प्रयास को रोकेगा।

आपको बता दें लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने 27 जनवरी को कहा था कि अंतरिम सरकार ने इजराइल के साथ युद्धविराम समझौते को 18 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया। समझौते के तहत जिस पर 27 नवंबर को साइन किए गए थे, इजराइली सेना को 60 दिनों के अंदर लेबनानी रीजन से पूरी तरह से हटना था और हिजबुल्लाह को अपनी सेना को लितानी नदी के उत्तर में वापस ले जाना था।

Created On :   7 Feb 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story