अमेरिका: कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति के रूप में अपनी अंतिम विदेश यात्रा से पहले कई देशों के नेताओं से की बातचीत

कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति के रूप में अपनी अंतिम विदेश यात्रा से पहले कई देशों के नेताओं से की बातचीत
  • 13-17 जनवरी तक सिंगापुर, बहरीन और जर्मनी की यात्रा पर
  • 20 जनवरी को ओहायो से सांसद जेडी वेंस को उप राष्ट्रपति पद का कार्यभार सौंपेंगी
  • नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे।

डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पद पर रहते हुए अपनी आखिरी विदेश यात्रा से पहले दुनियाभर के कई नेताओं से बातचीत की। हैरिस ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित कई देशों के नेताओं से फोन पर बातचीत की। हैरिस ने मैक्रों और शोल्ज के साथ हुई बातचीत में बाइडेन-हैरिस प्रशासन के दौरान इन नेताओं के सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उपराष्ट्रपति हैरिस ने बुधवार को बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटले, जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस, ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो एरेवलो और केन्या के राष्ट्रपति विलियम रुटो से भी बातचीत की।

हैरिस 20 जनवरी को ओहायो से सांसद जेडी वेंस को उप राष्ट्रपति पद का कार्यभार सौंपेंगी। हैरिस के प्रेस सचिव अर्नेस्टो एप्रेजा ने जानकारी दी कि उपराष्ट्रपति 13-17 जनवरी तक सिंगापुर, बहरीन और जर्मनी की यात्रा पर रहेंगी। ऐसे में उपराष्ट्रपति रहते हुए यह उनकी अंतिम विदेश यात्रा होगी। उपराष्ट्रपति 15 जनवरी को सिंगापुर के नेताओं से मुलाकात करेंगी और चांगी नौसैन्य अड्डे का दौरा करेंगी। इसके बाद 16 जनवरी को वह मनामा, बहरीन में नेताओं से मिलेंगी और यात्रा के आखिरी दिन 17 जनवरी को वह जर्मनी जाएंगी।

आपको बता दें नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे। पिछले साल 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ था। चुनावी नतीजों में ट्रंप को 312 और हैरिस को 226 इलेक्टोरल वोट्स मिले थे। चुनाव में बहुमत के लिए किसी प्रत्याशी को 270 इलेक्टोरल वोट्स की जरूरत होती है। पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में ट्र्रंप को जीत मिली।

Created On :   9 Jan 2025 9:39 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story