Pakistan Train Hijack: हाईजैक हुई ट्रेन में लोगों को मारने के पैटर्न पर हो रहा था काम, जानें कैसे और कितनों को मारा, रेस्क्यू हुए लोगों ने बताया आंखों देखा हाल

- बलूच आर्मी ने किया जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक
- उसमें से कई लोगों को किया रेस्क्यू
- पाक सेना ने 33 हाईजैकर्स को मार गिराया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी इलाके में 440 यात्रियों को ले जा रही जाफर एक्सप्रेस को बलूच आर्मी ने हाईजैक कर लिया था। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने देर रात चली मुठभेड़ में सफलता हासिल कर सभी बंधकों को छुड़ा लिया था। लेकिन इससे पहले बलूच आर्मी ने करीब 21 बंधकों की हत्या भी की थी। रेस्क्यू ऑपरेशन में बचे हुए लोगों ने पूरा खौफनाक मंजर अपनी आंखों से देखा और बताया है। इन बंधकों ने बताया है कि कैसे बलूच आर्मी के हाईजैकर्स ने ट्रेन को हैईजैक किया था और कैसे आई कार्ड्स देखकर गोली मारनी शुरू की थी।
हाईजैकर्स की ट्रेन से भागने में मिली सफलता
जब बलूच आर्मी ने ट्रेन हाईजैकिंग शुरू की थी तो मुहम्मद नवीद उस समय भागने में कामयाब रहे थे। एएफपी के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने बताया, हमें एक-एक करके ट्रेन से बाहर आने को कहा, सबसे पहले महिलाओं को अलग किया और उन्होंने ट्रेन से जाने को कहा। उन्होंने बुजुर्गों को भी छोड़ दिया था और कहा था कि पीछे मुड़कर मत देखना। जब हम वहां से भाग रहे थे तो मैंने देखा कि हमारे साथ-साथ कई और लोग भी भाग रहे थे।
आंखों देखा हाल
पंजाब प्रांत के रहने वाले नोमान अहमद भी ट्रेन में भी थे। बता दें, वो ईद के लिए अपने परिवार के साथ घर वापस आ रहे थे। एनवाईटी से बातचीत में उन्होंने बताया था कि, 'जब हमने विस्फोट की आवाज सुनी तो हम फर्श पर लेट गए थे और ट्रेन के दरवाजे बंद कर लिए थे ताकि गोलियों से बच पाएं।' अहमद ने आगे बताया कि कुछ ही देर में एक हाईजैकर आया और महिलाओं और बुजुर्गों के अलावा अन्य यात्रियों को अलग कर दिया था। इन सभी ट्रेन से जाने के लिए कहा गया था। कुछ घायल यात्री तब ट्रेन में ही थे। सभी को बाहर आने को कहा था जब वो निकले तो उनको हाईजैकर्स ने गोली मारी थी।
Created On :   13 March 2025 5:00 PM IST