युद्धविराम वार्ता के बाद फिर हमले: इजराइली सेना ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, दो पत्रकारों की मौत 9 लोग घायल

इजराइली सेना ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, दो पत्रकारों की मौत 9 लोग घायल
  • युद्धविराम बातचीत रुकने के बाद इजराइल ने तेज किए हमले
  • इजराइली पीएम अमेरिकी दौरे पर
  • घायल 9 लोगों में भी 6 पत्रकार शामिल

डिजिटल डेस्क, गाजा। इजराइली सेना ने गाजा पर ताबड़तोड़ हवाई हमला किए। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार इजराइली सेना ने ये हमले अस्पतालों के नजदीक बने अस्थायी ठिकानों पर किए। इजराइली हमलों में पत्रकार समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 लोगों के घायल होने की खबर हैं, जिनमें से छह पत्रकार शामिल हैं। यहीं एक अन्य इजराइली हमले में 15 लोगों की मौत हो गई। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार से अमेरिकी दौरे पर हैं। नेतन्याहू की हमास -गाजा संघर्ष को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप से गहन चर्चा होगी।

हमलों को लेकर इजराइली सेना का कहना है कि उन्होंने हमास के ठिकानों को निशाना बनाया। इजराइल ने हमास पर आरोप लगाया है कि उसके आतंकी घनी आबादी के बीच रहते हैं, जिसकी वजह से हमलों का शिकार आम लोग भी हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में खान यूनिस अस्पताल के पास सुबह करीब दो बजे हमला हुआ, जिससे वहां लगे तंबू के टेंट में आग लग गई।

आपको बता दें इजराइल हमास जंगविराम चर्चा ठंडी बस्ते में पड़ने के बाद से इजराइली सेना ने गाजा पर तेज हमला करना शुरु कर दिए। इसके अलावा ने इजराइल ने गाजा में खाद्य सामग्री, मेडिसिन की सप्लाई पर भी रोक लगा दी। हमलों को लेकर इजराइली सेना का कहना है कि जब तक बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती तब तक हमले जारी रहेंगे। इजराइली हमलों में गाजा में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें हमास के 20 हजार से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई है।

Created On :   7 April 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story