वार -पलटवार: इजराइल ने वेस्ट बैंक में किए कई हमले, 3 की मौत
- आमने-सामने की गोलीबारी में एक की मौत
- इजराइली सेना ने 20 से अधिक फिलिस्तनियों को गिरफ्तार किया
- इजराइली सैनिकों पर तमुन में हमले हुए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइल ने आज मंगलवार को वेस्ट बैंक में कई हमले किए, हमलों में 3 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इजराइली सेना ने ये हमले किए। हमले के बाद इजराइली सेना ने बताया कि उनके सैनिकों पर तमुन में हमले हुए, इनकी प्रतिक्रिया में हवाई हमले किए गए। जिसमें दो फिलिस्तनियों की मौत हो गई। इसके साथ ही गांव तालुजा में इजराइली सेना ने आमने-सामने की गोलीबारी में एक अन्य की मौत हो गई। हालांकि इस दौरान एक इजराइली सैनिक के घायल होने की खबर है। इजराइली सेना ने कई इलाकों में 20 से अधिक फिलिस्तनियों को गिरफ्तार भी किया है। इजराइल ने 1967 में ही वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था।
आपको बता दें कुछ दिन पहले वेस्ट बैंक में इजराइलों को ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमले किए। जिसमें एक 35 वर्षीय पुलिसकर्मी और दो महिलाओं की मौत हो गई। इजराइल ने रात में अभियान चलाकर आतंकियों पर हमला किया। इस दौरान कई नागरिकों की भी मौत हुई।
बता दें कि इजराइली नागरिकों की ओर से फिलिस्तीनियों पर हमले की घटनाओं में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिसके कारण अमेरिका को प्रतिबंध लगाना पड़ा। हमास ने 7 अक्तूबर 2023 में इजराइल पर हमला किया था। हमास हमले में 1200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। सैकड़ों लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था।
Created On :   7 Jan 2025 6:50 PM IST