Israel-Hamas war: गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजराइली बंधकों को लेकर किया बड़ा ऐलान

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजराइली बंधकों को लेकर किया बड़ा ऐलान
  • जंग के बीच अचानक गाजा पहुंचे इजराइली पीएम
  • रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज भी रहे मौजूद
  • सैन्य ठिकानों का किया दौरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास से चल रही जंग के बीच इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा पहुंचे। उन्होंने वहां इजराइली सैन्य ठिकानों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज भी मौजूद थे।

किया बड़ा ऐलान

अचानक गाजा पहुंचे नेतन्याहू ने इजराइल बंधकों को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा गाजा में लापता हुए इजराइली सैनिकों के बारे में जानकारी देगा उसे 5 मिलियन डॉलर दिया जाएगा। वहीं हमास के साथ युद्ध विराम की किसी भी संभावना को सिर से नकारते हुए इजराइली पीएम ने कहा कि युद्ध समाप्ति के बाद हमास फिर कभी फिलिस्तीन पर हुकूमत नहीं करेगा।

नेतन्याहू ने कहा, 'हमास वापस नहीं आएगा। इजराइल गाजा में लापता 101 इजराइली बंधकों की तलाश जारी रखेगा। जो कोई भी हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करेगा, वह अपनी मौत का खुद जिम्मेदार होगा। हम उन्हें खोजकर रहेंगे।'

सेना ने वीडियो किया जारी

नेतन्याहू के गाजा दौरे का सेना ने वीडियो भी जारी किया। जिसमें इजराइली पीएम युद्ध जैकेट और हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। नेतन्याहू का यह दौरा ऐसे वक्त हुआ है जब ब्राजील में G20 समिट चल रही थी। जिसमें गाजा को और ज्यादा मदद देने और युद्ध रोकने की अपील की गई।

बता दें कि इजराइल-हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 को जंग शुरूआत हुई है। इसकी शुरूआत हमास के उस हमले से जो उसने साउथ इजराइल पर किया था जिसमें करीब 12 सौ लोगों की मौत हो गई और 251 अगवा हो गए थे। इसके बाद इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ यु्द्ध का ऐलान कर दिया था। जंग के 13 महीने बीत जाने के बाद से गाजा में अब तक 44 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।


Created On :   20 Nov 2024 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story