Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच हुआ सीजफायर समझौता, गाजा से होगी आईडीएफ की वापसी, रिहा होंगे बंधक

इजरायल और हमास के बीच हुआ सीजफायर समझौता, गाजा से होगी आईडीएफ की वापसी, रिहा होंगे बंधक
  • इजरायल और हमास के बीच हुआ युद्ध विराम समझौता
  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा
  • समझौते का पहला चरण 42 दिनों का होगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल-हमास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मिडिल ईस्ट में बंधकों की रिहाई पर सौदा हो गया है और वो जल्द ही रिहा होंगे। हालांकि दोनों देशों के बीच अभी य़ुद्धविराम को लेकर आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।

मिली जानकारी के मुताबिक हमास इजरायली सैनिकों और नागरिकों की रिहाई करेगा। वहीं गाजा से इजरायल भी अपने सैनिकों की वापसी चरणबद्ध तरीके से करेगा। सीजफायर समझौते के तहत हमास बसे पहले महिलाओं और 19 साल से कम के युवाओं को रिहा करेगा। समझौते का पहला चरण 42 दिनों का होगा, जिसमें करीब 34 बंधकों को रिहाई हमास करेगा।

क्या बोले अमेरिका के राष्ट्रपति?

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "ये एपिक युद्ध विराम समझौता नवंबर में हमारी ऐतिहासिक जीत के परिणामस्वरूप ही हो सका, क्योंकि इसने पूरी दुनिया को संकेत दिया कि मेरा प्रशासन शांति की तलाश करेगा और सभी अमेरिकियों और हमारे सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सौदे पर बातचीत करेगा। मैं रोमांचित हूं कि अमेरिकी और इजरायली बंधक अपने परिवारों और प्रियजनों के साथ फिर से जुड़ने के लिए घर लौटेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "इस समझौते के लागू होने के साथ ही मेरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम, मिडिल ईस्ट के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ के प्रयासों के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि गाजा फिर कभी आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने। साथ ही इज़रायल और हमारे सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखा जाएगा। हम पूरे क्षेत्र में ताकत के साथ शांति को बढ़ावा देना जारी रखेंगे। हम ऐतिहासिक अब्राहम समझौते को और आगे बढ़ाने के लिए इस युद्धविराम पर काम कर रहे हैं। यह अमेरिका और वास्तव में, दुनिया के लिए आने वाली महान चीजों की शुरुआत मात्र है!"

' मैं व्हाइट हाउस में लौटूंगा तो सभी चीजें अद्भुत होंगी'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने व्हाइट हाउस में रहते हुए भी बहुत कुछ हासिल किया है. ज़रा कल्पना कीजिए कि जब मैं व्हाइट हाउस लौटूंगा और मेरा प्रशासन पूरी तरह से स्थापित हो जाएगा, तो वे सभी अद्भुत चीजें होंगी, ताकि संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए और अधिक जीत हासिल कर सकें!"

Created On :   15 Jan 2025 11:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story