इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क शहर पर किया हमला, 4 सीरियाई सैनिकों की मौत, 4 घायल
- दमिश्क शहर के ठिकानों पर इजरायल ने किए हमले
- सीरिया ने जवाबी कार्रवाई में इजरायली सैनिकों को किया ढेर
- पहले भी हो चुके है हमले
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। इजरायल ने कथित तौर पर सोमवार सुबह दमिश्क शहर के ठिकानों पर हमला किया। धमाकों की आवाज शहर में सुनी गई थी, इसमें चार सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई, चार अन्य घायल बताए जा रहे है। हमले के बाद सीरियाई राजधानी दमिश्क में वायु रक्षा बलों को सक्रिय कर दिया गया है। इससे पहले भी सीरिया पर हमला हो चुके है। दमिश्क में सात जगह को निशाना बनाया गया था।बताया जा रहा है कि इजरायल हमलों के जवाब में सीरिया ने भी हमले किए, और उसके सैनिकों को मार गिराया।
बताया जा रहा है कि सोमवार को सुबह लगभग 2.20 बजे,इजरायल -ने दमिश्क शहर के कुछ इलाकों को निशाना बनाया गया। ये पहला मौका नहीं जब इजरायल ने हमले किए है। इजरायल ने सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों के अंदर सैकड़ों बार हवाई हमले किए हैं।
अमर उजाला खबर के मुताबिक हमलों के बारे में एक दिलचस्प मामला सामने आता है कि इजरायल ना तो हमलों की जिम्मेदारी लेता है, ना ही उन चर्चा करता है। इजरायल इतना स्वीकार करता है कि वह लेबनान के हिजबुल्लाह जैसे ईरान-सहयोगी आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाता है, जिसने सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद की सेना का समर्थन करने के लिए हजारों लड़ाकों को भेजा है।
Created On :   7 Aug 2023 10:56 AM IST