गंभीर आरोप: "सेल की बिजली की गई बंद, दी गईं यातनाएं" पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने नवाज सरकार पर लगाए आरोप

सेल की बिजली की गई बंद, दी गईं यातनाएं पूर्व पाकिस्तानी पीएम ने नवाज सरकार पर लगाए आरोप
  • पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवाज सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
  • कहा- जेल में किया जा रहा टॉर्चर
  • हटाया गया मुलाकात पर लगा प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान बीते एक साल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। बता दें, सत्ता से हटने के बाद उनके खिलाफ 150 से अधिक मामले दर्ज हैं। इस दौरान उन्हें पार्टी के नेता समेत कई अन्य कैदियों से मुलाकात पर रोक लगाई गई थी। लेकिन अब पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने उनके उपर लगे इस रोक को हटा दिया है। इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि जिन लोगों ने 26वें संवैधानिक संशोधन के पक्ष में मतदान किया, उन्होंने हमारे संविधान की नींव को नष्ट करके पाकिस्तान को धोखा दिया।"

पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के हवाले से उनके आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में बताया गया कि इमरान खान के साथ जेल में जानवरों जैसा बरताव किया गया। साथ ही उन्हें टॉर्चर भी किया गया। पोस्ट में इमरान खान ने कहा, "मुझे जेल में बंद करके यातनाएं दी गईं और जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया गया। मेरे सेल की बिजली पांच दिनों के लिए बंद कर दी गई, जिससे मैं पूरी तरह अंधेरे में रह गया। मुझे दस दिनों तक कोठरी में कैद रखा गया। कई हफ्तों तक, परिवार के सदस्यों, डॉक्टरों या वकीलों की किसी भी मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी।"

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा, "वे मुझे टॉर्चर कर तोड़ना चाहते हैं, लेकिन मैं पाकिस्तानी राष्ट्र की वास्तविक स्वतंत्रता के लिए दृढ़ता से खड़ा रहूंगा।"

पूर्व पीएम इमरान खान ने अपने पोस्ट के जरिए नवाज सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए नवाज शरीफ 22 बार ब्रिटेन जा चुके हैं। और अब वह क्रिकेट के किनारे किए गए 12वें प्लेयर की तरह हो गए हैं। उन्होंने लिखा, "नवाज शरीफ को पाकिस्तान के भविष्य की कोई चिंता नहीं है, न ही उनके दिल में पाकिस्तानी आवाम के लिए कोई संवेदना है, क्योंकि उनकी संपत्ति विदेशों में जमा है। वे पाकिस्तान में केवल लूटपाट करने आते हैं और फिर अपने वतन लौट जाते हैं। प्रधानमंत्री रहते हुए वह 22 बार ब्रिटेन गए। हालाँकि, अब वह क्रिकेट के 12th मैन जैसे हैं, इसलिए साइड कर दिए गए हैं।"

आपको बता दें, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को पिछले साल 5 अग्सत को तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिया गया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी। इससे पहले एक विशेष अदालत ने उन्हें संवेदनशील सरकारी राज लीक करने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी। फिलहाल इमरान खान के खिलाफ 150 से अधिक केस दर्ज है। अप्रैल 2022 में नो-कॉन्फिडेंस मोशन के जरिए सत्ता से बेदखल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बीते 4 अक्टूबर को तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने उनकी रिहाई और न्यायपालिका की स्वतंत्रता के लिए विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद उनके उपर से मुलाकात पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है।

Created On :   30 Oct 2024 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story