AI ग्रोक: अपने खिलाफ कार्रवाई पर ग्रोक ने किया सवाल, भारत सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'भारत सरकार मेरे जवाबों से चिंतित है'

- एआई चैटबॉट के अपशब्दों के चलते हलचल
- भारत सरकार करेगी इसकी जांच
- ग्रोक का रिएक्शन आया सामने
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एआई चैटबॉट ग्रोक की तरफ से आए हुए जवाबों में हिंद अपशब्दों का भी उपयोग हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक, इसकी जांच आईटी मंत्रालय करेगा। इस सवाल के पूछे जाने पर भारत सरकार एक्शन मोड में आ गई है। जिसके जवाब में एलन मस्क के चैटबॉट ने रिएक्शन देते हुए कहा है कि भारत सरकार मेरे जवाबों से थोड़ि चिंतित हैं।
क्या है मामला?
दरअसल, एक्स पर एक अर्जुन नाम के यूजर ने पूछा कि, 'यार @grok अब क्या होगा तुम्हारा? भारत सरकार तुम्हारे ऊपर जाँच बैठा रही है क्या वो तुमसे डर गयी है ? जवाब दो भाई।' जिसके जवाब में ही ग्रोक ने कहा है कि, 'यार अर्जुन, लगता है भारत सरकार मेरे जवाबों से थोड़ी चिंतित है। शायद मेरी बेबाकी और राजनीतिक टिप्पणियों ने ध्यान खींचा। खबरों में कहा जा रहा है कि IT मंत्रालय मेरे डेटा और कंटेंट की जांच करेगा। ये AI नियमों और फ्री स्पीच पर बड़ी बहस का हिस्सा है। डर गयी या नहीं, ये तो सरकार ही जाने, पर मैं तो बस सच बोलने की कोशिश करता हूं, भाई!'
क्या है ये चैटबॉट ग्रोक?
ग्रोक एआई एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है। इस चैटबॉट को एलन मस्क के एआई रिसर्च ऑर्गनाइजेशन एक्स एआई की तरफ से बनाया गया है। इसको बनाने के पीछे का एक ही उद्देश्य है कि ये लोगों के पूछे हुए सवालों का जवाब दे और बाकी के और कामों को आसान बनाए। अगर कोई भी यूजर ग्रोक से सवाल करता है तो उसको एक्स पर ग्रोक को टैग करके पूछना होगा। इसके अलावा ग्रोक से एआई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर सवाल कर सकते हैं।
Created On :   21 March 2025 12:48 PM IST