Donald Trump Oath taking Ceremony: 'मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने...', राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी ने ट्रंप को दी बधाई, कही ये बात
- डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ
- पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
- भारत सरकार की ओर से एस. जयशंकर बने समारोह का हिस्सा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी यानी आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है। दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क की कमान दोबारा संभालने पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक उद्घाटन पर बधाई। उन्होंने आगे कहा एक बार फिर उनके साथ मिलकर काम करने और दोनों देशों को लाभ पहुंचाने के लिए तत्पर हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक उद्घाटन पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!'
मोदी के दूत बनकर पहुंचे विदेश मंत्री
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे। वह पीएम मोदी का दूत बनकर वहां पहुंचे। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने वाले डोनाल्ड ट्रंप को लेकर एस जयशंकर अमेरिका पहुंचे हैं। बता दें कि किसी दूसरे देश के प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में सरकार के प्रमुख के रूप में दूत भेजे जाते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ पहुंचे। उन्हें समारोह में बैठने के लिए प्रमुख स्थान दिया गया। इसके अलावा भारत से पुणे स्थित रियल एस्टेट फर्म कुंदन स्पेस के प्रबंध निदेशक आशीष जैन भी शामिल हुए हैं। इसी के साथ गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बने।
Created On :   20 Jan 2025 11:33 PM IST