अमेरिका-कनाडा संबंध: टैरिफ मामले पर भारत के बाद कनाडा पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बताया दुनिया का सबसे बुरा देश

टैरिफ मामले पर भारत के बाद कनाडा पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बताया दुनिया का सबसे बुरा देश
  • अमेरिका-कनाडा में ट्रेड वॉर को लेकर तनाव जारी
  • ट्रंप ने कनाडा पर साधा निशाना
  • कहा- कनाडा सच नहीं बताएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और कनाडा के बीच टैरिफ वॉर को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बुरे देशों में से एक कनाडा है। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भी ट्रंप ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कनाडा कभी सच नहीं बताएगा लेकिन वह हमारे सामान पर बहुत ज्यादा चार्ज करते हैं।

कनाडा से 25 परसेंट टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप जब से दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तब से वह टैरिफ को लेकर कई एलान कर चुके हैं जिससे दुनिया में थोड़ा तनाव पैदा हो गया है। ट्रंप ने कनाडा पर 25 परसेंट टैरिफ लागू किया है।

अमेरिका-कनाडा संबंध

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया है। इस प्रस्ताव को जस्टिन ट्रूडो सख्ती से रिजेक्ट कर चुके हैं। हाल के दिनों में इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच थोड़ा तनाव देखने को मिला है।

भारत को लेकर ट्रंप ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में वाशिंगटन डीसी में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत अमेरिका पर बहुत टैरिफ लगाता है। ट्रंप ने कहा- भारत हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाता है। आप भारत में कुछ भी नहीं बेच सकते। वैसे, वह सहमत हो गए हैं, वह अब अपने टैरिफ में कटौती करना चाहते हैं।

Created On :   19 March 2025 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story