Bushra Bibi Interim Bail: इमरान खान की पत्नि बुशरा बीबी को इस्लामाबाद कोर्ट से मिली राहत, देशव्यापी विरोध प्रदर्शन मामले पर मिली अंतरिम जमानत

इमरान खान की पत्नि बुशरा बीबी को इस्लामाबाद कोर्ट से मिली राहत, देशव्यापी विरोध प्रदर्शन मामले पर मिली अंतरिम जमानत
  • इमरान खान की पत्नि बुशरा बीबी को इस्लामाबाद कोर्ट से मिली राहत
  • इतने दिनों के लिए मिली अंतरिम बेल
  • बीते 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए मामला हुआ था दर्ज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस्लामाबाद जिला एवं सत्र अदालत ने गुरुवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को पार्टी द्वारा पिछले महीने किए गए हिंसक विरोध प्रदर्शन से संबंधित मामलों में जमानत दे दी है। बता दें, बीते 13 नवंबर को, इमरान ने 24 नवंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए एक “अंतिम आह्वान” जारी किया, जिसमें तहरीक-ए-इंसाफ के चुनावी जनादेश की बहाली, हिरासत में लिए गए पार्टी सदस्यों की रिहाई और 26वें संशोधन को उलटने की मांग की गई, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसने एक “तानाशाही शासन” को मजबूत किया है।

खबरों के अनुसार, बुशरा बीबी अपने वकीलों के साथ कोर्ट में पेश हुई थी। इस दौरान उनके वकील फैसल मलिक ने जज के सामने दलीले रखनी शुरु की थी। जिसमें उन्होंने कहा, "बुशरा बीबी के खिलाफ दर्ज मामले राजनीति से प्रेरित हैं और बदला लेने के मकसद से हैं।"

क्या था पूरा मामला?

जानकारी के लिए बता दें, तीन दिनों तक चले इस विरोध प्रदर्शन में कम से कम छह लोगों की जान चली गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी और तीन रेंजर्स अधिकारी शामिल हैं। जिन्हें एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी।

इसके बाद बीते 2 दिसंबर को इस्लामाबाद की आतंकवाद निरोधक अदालत ने विरोध प्रदर्शनों से जुड़े एक मामले में इमरान, उनकी पत्नि बुशरा, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर और 93 अन्य के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। वहीं, 13 दिसंबर को एक विदेशी मीडिया संगठन से जुड़े पत्रकार ने गंदापुर और बुशरा तथा पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसके एक सप्ताह बाद जब प्रदर्शन के दौरान चोटिल हुए रेंजर की मौत हो गई थी तब इन पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

Created On :   27 Dec 2024 2:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story