अमेरिकी -भारत संबंध: गौतम अडाणी मामले में अमेरिकी व्हाइट हाउस से आया बड़ा बयान

गौतम अडाणी मामले में अमेरिकी व्हाइट हाउस से आया बड़ा बयान
  • अडाणी पर करीब 2,100 करोड़ रुपये रिश्वत देने का आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गौतम अडाणी मामले में अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी। ये सब व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। आपको बता दें कथित तौर पर भारतीय कारोबारी अडाणी पर सौर उर्जा अनुबंधों के लिए 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर करीब 2,100 करोड़ रुपये रिश्वत देने का आरोप है। आरोपों के बाद अमेरिकी अभियोजकों ने जांच शुरू की।

आगे उन्होंने कहा अमेरिका और भारत के संबंधों की नींव मजबूत हैं, जो दोनों देशों के नागरिकों के बीच रिश्तों और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग से स्थापित हुए हैं। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि हम मामले को समाधान की दिशा में ले जाएंगे। हालफिलहाल व्हाइट हाउस ने अधिक जानकारी साझा करने से मना कर दिया।

कैरीन जीन-पियरे ने अपनी पीसी में मीडिया की ओर से अडाणी मामले के लेकर भारत और अमेरिका के संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछा , इसके जवाब में उन्होंने कहा भारतीय कारोबारी पर लगे आरोपों की हमें जानकारी है, लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध है। अधिक जानकारी के लिए आपको सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) और न्याय विभाग (डीओजे) से संपर्क साधना होगा।

Created On :   22 Nov 2024 9:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story