वापसी: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 286 दिनों के बाद धरती पर वापस लौटीं

- सुबह 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तल पर उतारा अंतरिक्ष यान
- चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर लौटा यान
- नासा के साथ एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का भी उल्लेखनीय सहयोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 286 दिनों के बाद धरती पर वापस लौट आई हैं। सुनीता विलियम्स ने आईएसएस में सबसे लंबे समय तक रहने का अपना रिकॉर्ड दर्ज किया। एक दौरे में आईएसएस पर सबसे ज्यादा दिन बिताने वाले अंतरिक्ष यात्रियों में सुनीता विलियम्स 6 वें नंबर पर हैं।
नासा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनीता और बैरी विल्मोर समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर यान सुबह तड़के 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तल पर उतारा। नासा ने फ्लोरिडा में स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से वापस आए चारों अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की पुष्टि की।
Thank you to @POTUS for prioritizing this mission! https://t.co/KknFDbh59s— Elon Musk (@elonmusk) March 18, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तो वे दोनों से ओवल ऑफिस में मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने सभी को बधाई दी। ट्रंप ने कहा नासा के साथ एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का भी उल्लेखनीय सहयोग रहा।
फ्लोरिडा में स्प्लैशडाउन के बाद स्पेसएक्स ड्रैगन से सबसे पहले बाहर निकलने वाले अंतरिक्ष यात्री निक हेग रहे। दूसरे नंबर पर रूसी अंतरिक्ष यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तीसरे अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर रहे। नासा से मिले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाहर निकाले जाने से पहले चारों अंतरिक्ष यात्री अभिवादन कर रहे हैं।
#WATCH | NASA's SpaceX Crew-9 - astronauts Nick Hague, Butch Wilmore, Sunita Williams, and Roscosmos cosmonaut Aleksandr Gorbunov wave, smile as they are back on Earth after the successful Splashdown of the SpaceX Dragon spacecraft carrying Crew-9 at Tallahassee, Florida.Butch… pic.twitter.com/afkFCCRn7U— ANI (@ANI) March 18, 2025
अब तक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों में सबसे ज्यादा दिन तक आईएसएस पर रहने का रिकॉर्ड फ्रैंक रूबियो के नाम है। वहीं, मार्क वांडे हेई ने 355 दिन आईएसएस पर बिताए हैं। इसके बाद स्कॉट केली, महिला अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टिना कॉश और पेगी व्हिट्सन का नंबर है।
Created On :   19 March 2025 10:18 AM IST