बांग्लादेश हिंसा: ISKCON के चिन्मय कृष्ण दास की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई आज, पेशी से पहले वकील पर हमला, ICU में भर्ती, हालत गंभीर

ISKCON के चिन्मय कृष्ण दास की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई आज, पेशी से पहले वकील पर हमला, ICU में भर्ती, हालत गंभीर
  • बांग्लादेशी हिंदू हिंसा से परेशान
  • कृष्ण दास को कोर्ट में पेशी आज
  • वकील के घर में घुसकर किया हमला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बरकरार है। लंबे समय से अत्याचार झेल रहे हिंदुओं के लिए आज (3 दिसंबर) का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। मंगलवार को इस्कॉन के पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास और हिंदुओं पर जारी हिंसा की कोर्ट में सुनवाई होगी। आज ही तय होगा कि कृष्ण दास को जमानत मिलेगी या फिर मालूम हो कि, चिन्मय दास के ऊपर हिंदुओं को बांग्लादेश के खिलाफ भड़काने के आरोप हैं, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

पुजारी के वकील पर हमला

इस्कॉन पुजारी के वकील रमन रॉय पर कोर्टी की सुनवाई से पहले हमला हुआ। हमलावर रॉय के घर में घुसे और उनपर अटैक कर दिया। साथत ही, तोड़फोड़ भी की। इस बात की जानकारी इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने सोमवार को दी। दास के का कहना है कि वकील रमन रॉय की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू (ICU) में भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़े -बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर लिटन कुमार का घर जलाकर राख करने का दावा, जांच में पता चली वायरल पोस्ट की सच्चाई

नहीं मिली थी कृष्ण दास को जमानत

आपको बता दें कि, इस्कॉन पुजारी कृष्ण दास को गिरफ्तार करने के बाद बांग्लादेश के चटगांव की मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया था। हालांकि, कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। अब देखना यह है कि अदालत आज क्या फैसला सुनाती है?

एयरपोर्ट से हुए अरेस्ट

बांग्लादेश के चटगांव में सोमवार (25 नवंबर) को इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट कर लिया गया था। जिसके बाद हिंदू समाज इस गिरफ्तारी का विरोध करने सड़कों पर उतर आए। वहीं, गुस्साए बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और जमात के कार्यकर्ताओं ने हिंदुओं पर हमला बोल दिया। जानकारी है कि इस हमले में 50 लोग जख्मी हुए थे। इसके अलावा हिंदुओं ने मौलवी बाजार में बड़ी रैली भी निकाली थी। लोग अपने-अपने हाथों में मशाल लेकर हर हर महादेव और जय सियाराम के जयकारे लगा विरोध प्रदर्शन किया। इस तरह से देश में हिंदुओं के खिलाफ एक बार फिर हिंसा भड़क उठी जो कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही। आए दिन मंदिरों और इस्कॉन के अन्य सदस्यों को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है।

Created On :   3 Dec 2024 10:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story