India-Bangladesh Relations: भारत-बांग्लादेश के संबंधों में कब खत्म होगी खट्टास, सवाल पर मोहम्मद यूनुस ने कह दे ये बड़ी बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट होने के करीब 8 महीने बाद से मोहम्मद यूनुस सरकार की भारत सरकार से रिश्तों में खट्टास जारी है। इस पर बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारत और बांग्लादेश को एक दूसरे से अच्छे संबंध बनाए रखना होगा। इसके अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि दुष्प्रचार के चलते दोनों देशों के संबंधों में कुछ खामियां पैदा हुई थी।
भारत के साथ संबंधों पर बोले मोहम्मद यूनुस
मोहम्मद यूनुस ने बीबीसी बांग्ला से बातचीत में कहा, "बीच में कुछ संघर्ष देखा गया। मैं कहूंगा कि कुछ बादल छाए रहे। ये बादल ज्यादातर दुष्प्रचार की वजह से आए। दूसरे लोग भी इसे प्रोपेगेंडा ही मानेंगे।" मालूम हो कि, बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेत्तृत्व वाली अंतरिम सरकार को सात महीने पूरे हो चुके हैं। इस बारे में राजनीयिक सूत्रों ने जानाकारी साझा की है। जिसके मुताबिक, बैंकॉक में 4 अप्रैल, 2025 को आयोजित होने वाले बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्य सलाहकार प्रोफेसर यूनुस और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच पहली बार वन टू वन बैठक हो सकती है।
इस दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंध अच्छे हैं। इसमें कोई दरार नहीं आएगी। डॉ. यूनुस सरकार ने कहा कि इसके बाद कुछ गलतफहमियां पैदा हो गई। उन्होंने कहा, "हम उन गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे बुनियादी संबंधों में कोई समस्या नहीं है।" मोहम्मद यूनुस ने आगे कहा कि उन्होंने हमेशा समझाया है कि बांग्लादेश और भारत के बीच संबंध बहुत गहरे हैं, रिश्ते अच्छे हैं और भविष्य में भी अच्छे बने रहेंगे।
संबंधों के बेहतर होने पर दिया जोर
मोहम्मद युनूस ने कहा कि बांग्लादेश और भारत के बीच संबंध "ऐतिहासिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से" बहुत करीबी हैं और वे इससे "विचलित नहीं हो सकते।" उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच निरंतर बातचीत जारी है। इससे पहले 1 जनवरी को विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने स्पष्ट किया था कि 2025 में तीन बड़े देशों - भारत, चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा था कि दिल्ली के साथ ढाका के संबंध एक मुद्दे से आगे बढ़ेंगे।
Created On :   3 March 2025 9:40 PM IST