Pakistan Train Hijack: 'वरना सबको मार देंगे...', बलोच आर्मी ने पाकिस्तान सरकार को दी धमकी, महिलाओं और बच्चों को...

- बलोच लिबरेशन आर्मी ने जाफर एक्सप्रेस को किया हाईजैक
- सैन्य कार्रवाई करने पर सभी बंधकों को मार गिराने की धमकी
- महिलाओं और बच्चों को छोड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार को हाईजैक कर लिया। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलोच लड़ाकों ने 182 पैसेंजरों को बंधक बना रखा है, वहीं 20 पाक सैनिकों की हत्या कर दी है। इस बीच बीएलए ने धमकी दी है यदि उसके ऊपर किसी भी तरह की सैन्य कार्रवाई की जाती है तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा।
एक्स पर बलूचिस्तान पोस्ट ने लिखा, BLA की चेतावनी - 'बलूच लिबरेशन आर्मी ने अंतिम चेतावनी जारी की है कि अगर हवाई हमले तुरंत बंद नहीं हुए, तो अगले एक घंटे के भीतर सभी 100 से ज्यादा बंधकों को मार दिया जाएगा। इन सबके बीच बंधक बनाए गए लोगों में से महिलाओं और बच्चों को छोड़ दिया गया है।'
इससे पहले बीएलए ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उसके लड़ाकों ने माशकाफ, धादर और बोलान में इस ऑपरेशन को प्लान किया था। हमने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया, जिसके कारण जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा। इसके बाद हमने ट्रेन पर कब्जा किया और पैसेंजरों को बंधक बना लिया।
महिलाओं और बच्चों को छोड़ा
बीएलए ने ट्रेन में पाकिस्तानी सेना , पुलिस, एंटी-टेररिज्म फोर्स (ATF) और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के एक्टिव ड्यूटी कर्मचारी शामिल हैं, वह सभी पंजाब जा रहे थे। अपने बयान में बीएलए ने कहा कि हमने महिलाओं, बच्चों और बलूच यात्रियों को छोड़ दिया है और सिर्फ पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के कर्मियों को बंधक बनाया गया है।
जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी
बलोच आर्मी ने कहा कि इस ऑपरेशन का नेतृत्व BLA की फिदायीन यूनिट और मजीद ब्रिगेड कर रही है, जिन्हें फतेह स्क्वाड, STOS और जिराब इंटेलिजेंस विंग का समर्थन प्राप्त है। अगर हमारे खिलाफ कोई मिलिट्री ऑपरेशन करने की कोशिश की गई तो हम सभी बंधकों को मार देंगे। इस कत्ल-ए-आम की जिम्मेदारी पाकिस्तानी सेना की होगी।
बता दें कि हमला मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे क्वेटा से पेशावर के रूट पर बलूचिस्तान के बोलान जिले के माशकाफ इलाके में हुआ। 7 घंटे बाद यानि शाम 8:30 बजे तक भी ट्रेन पूरी तरह से BLA के लड़ाकों के नियंत्रण में है।
Created On :   11 March 2025 8:56 PM IST