TikTok Ban In America: अमेरिका में बैन के बाद एप्पल ने टिकटॉक के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, एप स्टोर से किया रिमूव
- अमेरिका में बैन के बाद एप्पल ने टिकटॉक के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन
- एप स्टोर से किया रिमूव
- टिकटॉक समेत बाइटडांस के और भी एप को हटाया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी शॉर्ट वीडियो एप टिकटॉक और अमेरिकी सरकार के बीच कई दिनों से चल रहे विवाद के बाद एप्पल ने अपने एप स्टोर से इस एप्लीकेशन को हटा दिया है। दरअसल, अमेरिकी सरकार ने इस एप को नेशनल सेक्योरिटी के लिए खतरनाक घोषित कर दिया था। जिसके बाद अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने कंपनी को या तो प्लेटफॉर्म को किसी अमेरिकी फर्म को बेचने या बैन का सामना करने का समय दिया गया था। जिसके बाद एप को अमेरिका में काम करने से कानूनी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया था। बता दें, एप्पल ने टिकटॉक के अलावा और भी एप को अपने एप स्टोर से हटा दिया है।
ऐपल ने बाइटडांस से टिकटॉक और कई अन्य ऐप को हटाने के बारे में कहा कि कंपनी अपने क्षेत्राधिकारों के कानूनों का पालन कर रही है जहा यह काम करती है। ऐप स्टोर से टिकटॉक और अन्य ऐप को हटाने के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए, ऐप्पल ने कहा, "टिकटॉक और बाइटडांस लिमिटेड ऐप अब यूनाइटेड स्टेट्स में उपलब्ध नहीं हैं, और यूनाइटेड स्टेट्स में आने वाले विजिटर के पास सुविधाओं तक सीमित पहुच हो सकती है।"
उन्होंने आगे कहा, "विदेशी विरोधी नियंत्रित अनुप्रयोगों से अमेरिकियों की रक्षा करने वाले अधिनियम के अनुरूप है, जो बाइटडांस लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों द्वारा विकसित ऐप्स को प्रभावित करता है।"
एप्पल के अनुसार, बाइटडांस की ओर से आने वाले टिकटॉक, टिकटॉक स्टूडियो, टिकटॉक सेलर, कैपकट, लिमन8, हाईपिक, लार्क- टीम कोलैबोरेशन, लार्क- रूम डिस्प्ले, लार्क- रूम्स कंट्रोलर, गौथ और मार्वल स्नैप एप्स 19 जनवरी 2025 से एप स्टोर पर उपलब्ध नहीं होंगे।
Created On :   20 Jan 2025 3:12 AM IST