ट्रंप- मैक्रों मुलाकात: अमेरिकी यात्रा पर ट्रंप से मिलने गए मैक्रों के बीच यूक्रेन-रूस जंग समाप्ति पर हुई चर्चा

- अमेरिका की यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे इमैनुएल मैक्रों
- रूस- यूक्रेन जंग पर ट्रंप के साथ हुई चर्चा
डिजिटल डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक की। इससे पहले ट्रंप और मैक्रों ने ओवल ऑफिस के बाहर काफी देर तक हाथ मिलाया, जिसे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अजीब बताया।
एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग ट्रम्प ने दावा किया कि यूरोप यूक्रेन को पैसे उधार दे रहा है और अपना पैसा वापस ले रहा है। जबकि ये अमेरिका है जिसने यूक्रेन को जंग लड़ने के लिए असली पैसा दिया है। ट्रंप यूक्रेन पर खर्च किए गए अमेरिकी पैसे को वसूलने की नीति पर काम कर रहे हैं।जिसके तहत ट्रंप यूक्रेन के खनिजों को बेचने से होने वाली कमाई में हिस्सा चाहते हैं। ट्रंप का मानना है कि चूंकि अमेरिका के बाइडेन प्रशासन ने राष्ट्रपति जेलेंस्की को जंग का खर्चा दिया है, इसलिए अमेरिका इस कमाई का हकदार है।
आपको बता दें ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद मैक्रों पहले यूरोपियन राष्ट्रध्यक्ष हैं जो अमेरिका की यात्रा पर ट्रंप से मिलने गए हैं। दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन-रूस जंग को लेकर चर्चा हुई। ट्रंप और मैक्रों ने वर्षों के अच्छे संबंधों के आधार पर मैत्रीपूर्ण तालमेल दिखाया, लेकिन मैक्रों ने स्पष्ट किया कि वे कुछ प्रमुख मुद्दों पर ट्रंप से असहमत हैं।
मैक्रों ने कहा कि शांति समझौते को सुरक्षा की गारंटी दी जानी चाहिए। मैक्रों ने मीडियाकर्मियों से कहा हम शांति चाहते हैं, वह शांति चाहते हैं हम शीघ्र शांति चाहते हैं, लेकिन हम कमजोर समझौता नहीं चाहते ।मैक्रों ने कहा कि किसी भी शांति समझौते का मूल्यांकन, जांच और सत्यापन किया जाना चाहिए।
इसी दौरान ट्रंप ने कहा जेलेंस्की इस सप्ताह या अगले सप्ताह समझौते को अंतिम रूप देने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका आएंगे। ट्रम्प प्रशासन यूक्रेन के खनिज राजस्व को बांटने के समझौते पर बातचीत कर रही है। जेलेंस्की ने युद्धकालीन सहायता की अमेरिकी मांग को खारिज कर दिया। आपको बता दें ट्रंप ने यूक्रेन में जल्द से जल्द युद्ध समाप्ति की इच्छा व्यक्त की और कहा कि वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध विराम कराने का प्रयास जारी हैं।
Created On :   25 Feb 2025 10:10 AM IST