America Ukraine Tension: ट्रंप के न मानने पर भी रूस से युद्ध के लिए तैयार रहेगा यूक्रेन, राष्ट्रपति जेलेंस्की के मंत्री ने बताया क्या होगा 'प्लान B'

- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की में हुई तीखी बहस
- रूस और यूक्रेन के युद्ध पर जेलेंस्की ने साफ किया रुख
- अमेरिका से मदद न मिलने पर बताया प्लान बी के बारे में
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस पर दुनिया की नजरें टिक गई हैं। इस बीच यूक्रेन के सांसद वादिम हलाईचुक का बयान सामने आया है। उन्होंने आश्वासन जताते हुए कहा है कि यूक्रेन रूस के हमलों का जवाब देने में सक्षम हैं। फिर चाहें अमेरिका उसके समर्थन करें या नहीं। इसके अलावा उन्होंने रूस से निपटने के लिए यूक्रेन के प्लान बी पर भी चर्चा की।
यूक्रेनी सांसद ने बताया प्लान बी
यूक्रेन के सांसद हलाईचुक के अनुसारस, यदि अमेरिका से यूक्रेन को सहायता मिलनी बंद भी हो जाती है। तो यूक्रेन सहायता के लिए अन्य सोर्च तलाशने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, "हमें यकीन है. भगवान न करे अगर आपूर्ति बंद हो जाए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम कुछ अन्य देशों से आपूर्ति लेने में असमर्थ हैं। फ्रंटलाइन पर ज्यादातर कार्रवाई अलग-अलग तरह के ड्रोन की मदद से की जा रही है जो अलग-अलग काम करते हैं और ये ज्यादातर यूक्रेन में बने होते हैं। उनमें से कई हमारे यूरोपीय भागीदारों और दुनिया भर के अन्य भागीदारों की ओर से भी वितरित किए जाते हैं। हम अमेरिका सहित अपने सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे और अपनी स्थिति को स्पष्ट करने का प्रयास करेंगे।"
इसके अलावा यूक्रेन के सांसद ने कहा कि एक साल पहले यूक्रेन को इस तरह की स्थिति से गुजरना पड़ा था। क्योंकि अमेरिकी सहायता शिपमेंट छह महीने तक रुकी रही थी। उन्होंने कहा, "एक साल पहले हमें अमेरिका से छह महीने तक आपूर्ति में कुछ रुकावट का काफी दुखद अनुभव हुआ था। कोई आपूर्ति नहीं हुई और इससे यूक्रेन की अग्रिम मोर्चे पर रूसी दबाव का सामना करने की क्षमता प्रभावित हुई। इसके कारण हमें हथियारों की आपूर्ति के मामले में अधिक गंभीर और स्वतंत्र होना पड़ा।"
अमेरिकी कीव को देगा समर्थन - यूक्रेनी सांसद
हलाईचुक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका कीव को समर्थन देना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए जरूरी संसाधनों को सुरक्षित करने के लिए सभी सहयोगियों के साथ काम करने के यूक्रेन तैयार है। यूक्रेनी सांसद की ये टिप्पणी राष्ट्रपति ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी नोंकझोंक के बाद आई है।
Created On :   1 March 2025 11:48 PM IST