ईरान के समर्थन के बाद: अमेरिका ने हूतियों के गढ़ सना और सादा में किए हवाई हमले, कई लोगों की मौत कई घायल

अमेरिका ने हूतियों के गढ़ सना और सादा में किए हवाई हमले, कई लोगों की मौत कई घायल
  • हूतियों के समर्थन के ईरान पर लगते रहे हैं आरोप
  • यमन की कैपिटल सना में यूएस के हमले
  • ईरान और हूती विद्रोहियों को यूएस से धमकी

डिजिटल डेस्क, सना। अमेरिका ने यमन की कैपिटल सना में ताबड़तोड़ हवाई हमले किए, इन हवाई हमलों में एक युवक मौत के साथ दर्जनभर से अधिक लोग घायल हो गए। आपको बता दें अमेरिका सेना ने ये हमले एक सना की एक रहवासी बिल्डिंग पर किए। मलबे में लोगों की तलाश जारी है।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बमबारी के बाद हूती विद्रोहियों को धमकी भरे शब्दों में साफ कहा हूतियों को पूरी तरह से तबाह कर देंगे। ट्रंप ने हूतियों के साथ ईरान को भी चेताते हुए धमकी दी। ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा हूतियों को ईरान हथियारों की सप्लाई पूरी तरह बंद कर दें , अन्यथा अंजाम बुरा होगा। हूति यमन के अल्पसंख्यक शिया जैदी समुदाय से हैं। जिसने साल 1962 तक करीब हजार साल तक यमन पर राज किया। हालांकि ईरान ऐसे दावों को खारिज करता है। हूती स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी सेना ने बीते दिनों हूतियों के नियंत्रण वाले सना के उपनगर असर में लगातार हमले किए हैं। इन हमलों में 3 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल हैं।

आपको बता दें इजराइल और हमास की जंग शुरु होने के बाद से हूतियों ने लाल सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया। हूतियों ने करीब 100 व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाया ,दो जहाजों को डुबो दिया और 4 नाविकों की हत्या की।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक लाल सागर में तैनात अमेरिकी सेना ने यमन के उत्तरी प्रांत सादा में हूतियों के गढ़ पर कई हवाई हमले किए। बताया जा रहा है यूएस ने ये हमले हूतियों द्वारा उत्तरी लाल सागर में यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन विमानवाहक पोत और मिडिल इजराइल में बेन गुरियन हवाई अड्डे पर हमले के बाद हुए। इसके बाद अमेरिका सेना ने सना और सादा सिटी में जमकर बमबारी की।

Created On :   24 March 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story