रिश्वत के आरोप: अमेरिका में भारतीय उद्योगपति गौतम अडाणी के समर्थन में आया रिपब्लिकन सांसद लांस गुडेन, न्याय विभाग पर उठाए सवाल
- सांसद ने अडाणी मामले को लेकर न्याय विभाग पर सवाल उठाए
- सांसद गुडेन ने अमेरिकी अटार्नी जनरल मेरिक बी गारलैंड को लिखा पत्र
- अमेरिका के वैश्विक संबंध और आर्थिक विकास पर पड़ सकता है असर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में भारत के दिग्गज उद्योगपति गौतम अडाणी पर लगे आरोपों को लेकर रिपब्लिकन सांसद लांस गुडेन ने सरकार पर निशाना साधते हुए न्याय विभाग पर सवाल उठाए है। न्याय विभाग को घेरते हुए रिपब्लिकन सांसद लांस गुडेन ने कहा है कि न्याय विभाग की ऐसी कार्रवाइयों से दोनों देशों के संबंधों में खटास आ सकती है।
सांसद गुडेन ने अमेरिकी अटार्नी जनरल मेरिक बी गारलैंड को पत्र लिखा है। पत्र में उनसे कहा है कि ऐसी कार्रवाइयों से अमेरिका के वैश्विक संबंध और आर्थिक विकास पर असर पड़ सकता है। गुडेन ने पत्र लिखकर अमेरिकी अटार्नी जनरल से जवाब मांगा है। गुडेन ने अपने पत्र में कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में भारत अमेरिका के सबसे मजबूत सहयोगियों में से एक है।
सांसद ने कहा कि अरबों डॉलर का निवेश कर हजारों नौकरियां पैदा करने वाली संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई का आगामी समय में अमेरिका को ही नुकसान पहुंचा सकता है। गुडेन ने कहा न्याय विभाग की ड्यूटी है कि ऐसी कठिनाईयां पैदा न करें, जिससे अमेरिका की भू-राजनीतिक प्रतिष्ठा को खतरा हो।
आपको बता दें अमेरिकी अभियोजकों ने 62 वर्षीय गौतम अडाणी उनके भतीजे सागर अडाणी और अन्य पर सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए 2020 से 2024 के बीच भारतीय सरकारी अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। अदाणी पर 2,029 करोड़ रुपये (265 मिलियन डॉलर) की रिश्वतखोरी का आरोप लगा है।
Created On :   8 Jan 2025 10:27 AM IST