अफगान वायु सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलटों की मौत
By - Bhaskar Hindi |21 May 2023 4:12 PM IST
- अफगान में बड़ा हादसा
- 2 पायलटों की मौत
डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी समांगन प्रांत में रविवार को अफगान वायु सेना का एक सैन्य हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। अफगान रक्षा मंत्रालय ने यह पुष्टि की है। रक्षा मंत्रालय ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, वायुसेना का एक एमडी-530 मॉडल हेलीकॉप्टर गश्ती मिशन पर था। हेलीकॉप्टर समांगन प्रांत के खलम जिले में आज सुबह 09:00 बजे एक बिजली पारेषण लाइन से टकराकर क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2023 4:12 PM IST
Next Story