पाकिस्तान: आतंकी हमलों पर नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की बंद कमरे में कल बुलाई बैठक

आतंकी हमलों पर नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की बंद कमरे में कल बुलाई बैठक
  • बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में घातक हमले
  • मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे संसद भवन में सुरक्षा बैठक
  • सैन्य नेतृत्व संसदीय समिति को मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर विस्तृत जानकारी देगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के कई प्रांतों पर आए दिन हो रहे आतंकी हमलों को लेकर कल मंगलवार 18 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा पर संसदीय समिति की बंद कमरे में मीटिंग बुलाई है। ये बैठक पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने बुलाई है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार ये बैठक बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में हाल ही में हुए घातक हमलों के बाद बुलाई है।

पाक पीएम और सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर इस ब्रीफिंग में शामिल होंगे। एक न्यूज पेपर ने बैठक को लेकर लिखा है कि बैठक में सरकार प्रांत में बढ़ते आतंकवादी हमलों में शामिल बीएलए और अन्य आतंकवादी समूहों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान की प्लानिंग कर रही है।

रविवार को बलूचिस्तान के नोश्की जिले में संदिग्ध बलूच विद्रोहियों की ओर से अर्धसैनिक बलों के समूह पर हमला किया, जिसमें तीन सुरक्षाकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। इससे पहले 440 यात्रियों को ले जा रही एक ट्रेन को हाइजैक कर लिया। इन दोनों आतंकी हमलों की जानकारी बीएलए ने ली है।

आपको बता दें अफगानिस्तान से सटे पाकिस्तान के दो प्रांतों में आतंकी हमले हुए है। पाकिस्तान में सुरक्षा पर कोई संसदीय समिति नहीं बनी है। इसलिए आगामी मीटिंग में नेशनल असेंबली की रक्षा और विदेश मामलों की स्थायी समितियों के मेंबर, संघीय कैबिनेट के मेंबर , चार प्रांतों के सीएम और सभी संसदीय दलों के नेता या उनके प्रतिनिधि बंद दरवाजे के सत्र में शामिल होंगे। एक भारतीय अखबार की वेबसाइट ने डॉन अखबार के हवाले से लिखा है कि पीएम शहबाज शरीफ ने आज सोमवार को नेशनल असेंबली के स्पीकर से मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे संसद भवन में सुरक्षा मीटिंग करने को कहा है। पाकिस्तान प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सैन्य नेतृत्व संसदीय समिति को मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर विस्तृत जानकारी देगा।

Created On :   17 March 2025 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story