न्यू फ्लैगशिप स्मार्टफोन: Samsung Galaxy S25 Ultra स्नैपड्रैगन 8 एलीट और 200-मेगापिक्सेल कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy S25 Ultra स्नैपड्रैगन 8 एलीट और 200-मेगापिक्सेल कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
  • इसमें 50-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा है
  • इसमें 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज है
  • बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपनी बहुचर्चित फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी एस 25 (Galaxy S25 Series) को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज का सबसे खास हैंडसेट है गैलेक्सी S25 अल्ट्रा (Galaxy S25 Ultra), जिसमें 200-मेगापिक्सेल कैमरा मिलता है। इसमें अपग्रेड किया गया 50-मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा है।

यह फोन लॉग वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। फ्लैगशिप गैलेक्सी चिप के लिए कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट द्वारा पावर्ड है, साथ ही इसमें 12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज है। कंपनी ने इसकी घोषणा साल के पहले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में की है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन...

Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत, उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को 1,299 डॉलर (लगभग 1,12,300 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,419 डॉलर (लगभग 1,22,700 रुपए), जबकि 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,659 डॉलर (लगभग 1,43,400 रुपए) है। भारत में, गैलेक्सी S25 अल्ट्रा की कीमत 1,29,999 रुपए से शुरू होती है।

Galaxy S25 Ultra को टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, टाइटेनियम सिल्वरब्लू और टाइटेनियम व्हाइटसिल्वर कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। वहीं कंपनी की वेबसाइट से फोन को एक्सक्लूसिव टाइटेनियम जेडग्रीन, टाइटेनियम जेटब्लैक और टाइटेनियम पिंकगोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके लिए प्रीऑर्डर शुरू हो गए हैं और फोन 7 फरवरी से उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 1Hz-120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच की डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,400x3,120 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 2,600nits तक की पीक ब्राइटनेस है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला आर्मर 2 प्रोटेक्शन है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 2x इन-सेंसर जूम, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और f/1.7 अपर्चर वाला 200-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/1.9 अपर्चर वाला अपडेटेड 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है।

इसमें 5x ऑप्टिकल जूम और OIS वाला 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS वाला 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा भी है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 अल्ट्रा एंड्रॉयड 15 पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी का नया वन UI 7 इंटरफेस है। यह गैलेक्सी AI फीचर्स के लिए सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट गैलेक्सी चिप के लिए कस्टम स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस है, साथ ही इसमें 12GB रैम और 1TB तक की बिल्ट-इन स्टोरेज है।

हैंडसेट में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 45W (वायर्ड, चार्जर अलग से बेचा जाता है) पर चार्ज किया जा सकता है। इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 (15W) और वायरलेस पावरशेयर सपोर्ट भी है। हैंडसेट सैमसंग के S पेन स्टाइलस को भी सपोर्ट करता है और इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग है।

Created On :   23 Jan 2025 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story