- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी...
आगामी स्मार्टफोन: Lava भारत में जल्द लॉन्च करेगी 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा वाला हैंडसेट, कंपनी ने किया टीज
- कंपनी ने एक्स पोस्ट में आगामी फोन की जानकारी दी है
- कंपनी ने हैंडसेट का एक टीजर वीडियो शेयर किया है
- कैप्शन के एक हिस्से में "जल्द आ रहा है" लिखा है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) भारत में जल्द ही अपना 50-मेगापिक्सल रियर कैमरा वाला नया हैंडसेट लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस हैंडसेट की जानकारी एक टीज जारी कर दी है। यहां फोन की डिजाइन को दिखाया गया है, जिससे इसमें मिलने वाले कैमरा स्पेसिफिकेशन का पता चला है। हैंडसेट के रियर कैमरा मॉड्यूल में एक एलईडी लाइट स्ट्रिप दिखाई दे रही है।
इसके अलावा अन्य कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। आपको बता दें कि, कंपनी ने हाल ही में अपना ब्लेज डुओ 5G (Blaze Duo 5G) स्मार्टफोन लॉन्च किया है। फिलहाल, जानते हैं आगामी हैंडसेट से जुड़ी अन्य जानकारी...
एक्स पोस्ट में दी जानकारी
लावा मोबाइल्स ने भारत में एक नए स्मार्टफोन के आने की जानकारी एक एक्स पोस्ट में दी है। यहां कंपनी ने हैंडसेट का एक टीजर वीडियो शेयर किया है। कैप्शन के एक हिस्से में "जल्द आ रहा है" लिखा है, लेकिन इसमें लॉन्च टाइमलाइन या आगामी हैंडसेट का नाम मेंशन नहीं है। टीजर में, आने वाले लावा हैंडसेट के डिस्प्ले के ऊपर एक सेंटर्ड होल-पंच कैमरा कटआउट को देखा जा सकता है।
साथ ही रियर कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है, आइलैंड के अंदर एन्ग्रेविंग से पुष्टि होती है कि फोन में AI फीचर्स द्वारा सपोर्ट 50-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा मिलेगा। एक गोलाकार एलईडी फ्लैश यूनिट के अलावा, हम रेक्टेंगल मॉड्यूल के अंदर एलईडी लाइट स्ट्रिप्स भी देख सकते हैं।
Lava Blaze Duo 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की फुल एचडी+ 3डी कर्व्ड एमोलेड स्प्लिे दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। वहीं रियर पैनल पर 1.58 इंच की एमोलेड डिस्प्ले 228x460 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी सेंसर और एक 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लावा ब्लेज डुओ 5G एंड्रॉयड 14 पर चलता है फोन में 8GB तक LPDDR5 रैम के साथ 6nm ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी है जिसे 33W पर चार्ज किया जा सकता है।
Created On :   26 Dec 2024 5:17 PM IST