आगामी आईपैड: Apple iPadOS 19 में हो सकते हैं महत्वपूर्ण बदलाव, यूजर्स को मिल सकता है macOS एक्सपीरियंस

Apple iPadOS 19 में हो सकते हैं महत्वपूर्ण बदलाव, यूजर्स को मिल सकता है macOS एक्सपीरियंस
  • अपडेट iPads को macOS अनुभव के करीब ले जाएगा
  • मल्टीटास्किंग और उत्पादकता क्षमताओं में काफी सुधार होगा
  • iPadOS 19 iPads को "Mac की तरह" संचालित करेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज एप्पल (Apple) आईपैडओएस 19 (iPadOS 19) में महत्वपूर्ण बदलाव करने की योजना बना रहा है। ए​क रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी टैबलेट ऑपरेटिंग सिस्टम को macOS एक्सपीरियंस देने पर काम कर रही है, जिससे मल्टीटास्किंग और प्रोडक्टिविटी कैपेसिटी में काफी सुधार होगा। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने अपने पावर ऑन न्यूजलैटर में इस बात का खुलासा किया है कि आगामी iPadOS अपडेट बेहतर ऐप विंडो मैनेजमेंट पर फोकस करेगा।

गुरमन ने कहा है कि, एप्पल इस साल के अंत में iPadOS 19 की रिलीज के साथ iPad सॉफ्टवेयर में बड़े बदलाव लाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि, इससे पहले एक रिपोर्ट में iPadOS के बारे में जानकारी दी गई थी। हालांकि, उस समय iPadOS की अधिक डिटेल रिपोर्ट में नहीं थी।

हालिया रिपोर्ट के अनुसार, iPadOS 19 iPads को "Mac की तरह" संचालित करेगा, जिसमें प्रोडक्टिविटी, मल्टीटास्किंग और ऐप विंडो मैनेजमेंट पर फोकस किया जाएगा। इन सुधारों से iPad कॉम्पलेक्स टास्क को आसानी से संभाल पाएगा। हालांकि यह अपडेट iPad को लैपटॉप जैसे एक्सपीरियंस के करीब ले जाएगा, फिर भी Apple iPad और MacBook के बीच अंतर करने के लिए कुछ macOS-ओनली फीचर मिलने की उम्मीद है।

कहा जा रहा है कि, नया अपडेट iPad को पूरी तरह से macOS में नहीं बदलेगा, लेकिन इन बदलावों से उन यूजर्स को संतुष्ट करने की उम्मीद है, जिन्हें लंबे समय से शिकायत की है कि iPad हार्डवेयर कैपेबिलिटी सॉफ्टवेयर की तुलना में बहुत अधिक हैं। पिछले साल जारी किए गए पावरफुल M4-संचालित iPad Pro ने विशेष रूप से इस इनिक्वालिटी को एक्स्पोज्ड किया था।

जून में WWDC 2025

आपको बता दें कि, बीते दिनों एप्पल ने अपने एनुअल इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस (Worldwide Developers Conference) यानी WWDC इवेंट की तारीख की घोषणा कर दी है। एप्पल के अनुसार 9 जून 2025 से 13 जून 2025 तक WWDC आयोजित होगा। उम्मीद है कि एप्पल की ओर से काफी कुछ खास पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि, कंपनी इस इवेंट में iPhone, Mac और iPad सहित अपने सभी डिवाइस के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश कर सकती है।

Created On :   14 April 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story