जवान कलेक्शन: 'पठान' और 'गदर 2' को पाछे छोड़ फिल्म 'जवान' ने सबसे तेज 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार, 9वें दिन किया इतना कलेक्शन
- जवान की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी
- फिल्म 'जवान' ने सबसे तेज 400 करोड़ का आंकड़ा किया पार
- 9वें दिन किया इतना कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रोमांस के बादशाह शाहरुख खान को एक्शन अवतार में लेकर आने वाली फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म अपने ओपनिंग डे से ही शानदार बिजनेस करने के साथ-साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। जहां फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनर का रिकॉर्ड बनाया तो वहीं अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को फिल्म ने सिंगल डे पर 80 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की। हालांकि वर्किंग डेज पर फिल्म के कलेक्शन में गिरवाट दर्ज की गई लेकिन फिल्म फिर भी काफी तेजी से कलेक्शन कर रही है। वहीं रिलीज के 9वें दिन फिल्म जवान ने 'पठान' और 'गदर 2' को पीछे छोड़ एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
फिल्म ने 9वें दिन किया इतना कलेक्शन
फिल्म जवान का क्रेज वर्किंग डेज में भी लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। 75 करोड़ से ओपनिंग करने वाली ‘जवान’ वर्किंग डेज में भी 20 करोड़ तक कमाई कर रही है जो बेहद शानदार आंकड़ा है। वहीं अब शाहरुख खान स्टारर फिल्म के रिलीज के 9वें दिन की कमाई भी सामने आ गई है। फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘जवान’ की 9 दिनों की कुल कमाई अब 409.88 करोड़ रुपये हो गई है।
जवान का डेवाइज कलेक्शन
पहला दिन- 75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन- 53.23 करोड़ रुपये
तीसरा दिन- 77.83 करोड़ रुपये
चौथा दिन- 80.1 करोड़ रुपये
पांचवां दिन- 32.92 करोड़ रुपये
छठा दिन- 26 करोड़ रुपये
सातवां दिन- 23.2 करोड़ रुपये
आठवां दिन- 19.50 करोड़ रुपये
नौवां दिन-20 करोड़
कुल- 409.88 करोड़ रुपये
सबसे तेजी से 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्म बनी
बता दें कि, ‘जवान’ अब बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म ने पठान, गदर 2 सहित कई फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। शाहरुख खान की पठान ने 12 दिनों में 414.50 करोड़ कमाए थे। वहीं गदर 2 को भी 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 12 दिन लगे थे। वहीं बाहुबली 2 को 400.30 करोड़ रुपये कमाने में 15 दिन लिए थे और केजीएफ 2 को 401.80 करोड़ रुपये कमाने में 23 दिन लगे। ऐसे में ‘जवान’ सबसे तेजी से 400 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली फिल्म बन गई है।
Created On :   16 Sept 2023 10:44 AM IST