Bollywood: इसी साल नवंबर में शादी करने वाले थे सुशांत सिंह राजपूत!
![Sushant Singh was to get married in November? Sushant Singh was to get married in November?](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/06/sushant-singh-was-to-get-married-in-november1_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस साल नवंबर में शादी करने वाले थे। दिवंगत अभिनेता के रिश्तेदार ने यह खुलासा किया है। सुशांत के रिश्तेदार ने कहा कि, वह जल्द शादी करने वाले थे। लड़की का नाम जाहिर नहीं करते हुए उन्होंने कहा, परिवार शादी की तैयारी कर रहा था और वे तैयारी के लिए मुंबई जाने वाले थे।
रिश्तेदार ने बताया, यह निजी समारोह में होना था। इसमें कुछ ही परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल होने वाले थे। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार सुशांत रिया चक्रवर्ती के साथ डेटिंग कर रहे थे लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि वे केवल दोस्त थे।
गौरतलब है कि, सुशांत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके नौकर ने इस बात की सूचना दी थी। वह पिछले कुछ माह से तनाव में थे और इसका उपचार भी ले रहे थे। उनके सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, वे योगा और मेडिटेशन कर रहे थे। सुशांत पटना के रहने वाले थे और उन्होंने पटना और नई दिल्ली में अपनी पढ़ाई की थी।
Created On :   15 Jun 2020 1:00 AM IST