अपकमिंग प्रोजेक्ट: एक्टर अली फजल और सोनाली बेंद्रे ने दिल्ली में शुरू की सीरीज की शूटिंग? इस खतरनाक केस पर बेस्ड होगी सीरीज

- फजल और सोनाली बेंद्रे ने शुरू की सीरीज की शूटिंग?
- इस खतरनाक केस पर बेस्ड होगी सीरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर अली फजल और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे दोनों ही बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं। लेकिन अब इनके फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। खबरें हैं कि, दोनों जल्द ही एक साथ काम करते नजर आने वाले हैं। अली फजल और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे जल्द ही रंगा-बिल्ला नाम की एक चर्चित क्राइम की कहानी पर बेस्ड एक बेहतरीन वेब सीरीज में नजर आएंगे। इस सीरीज का डायरेक्शन शानदार सीरीज 'पाताल लोक' को डायरेक्ट करने वाले प्रोसित रॉय कर रहे हैं। इस बात की जानकारी एक प्रेस रिलीज के जरिए सामने आई है।
कब से होगी वेबसीरीज की शूटिंग
एक प्रेस रिलीज के जरिए पता चला है कि एक्टर अली फजल और सोनाली बेंद्रे ने दिल्ली में इस सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी है। वेबसीरीज को लेकर पूरी टीम तैयारियों में लगी हुई है। वेबसीरीज को बेहतरीन अंदाज में पेश करने के लिए मेकर्स कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते है। इस प्रेस रिलीज में कहा गया है, 'टीम पिछले कई महीनों से इस मामले पर रिसर्च कर रही है। सीरीज में हत्या के बाद सामने आई घटनाओं पर फोकस किया जाएगा। इसे सेंसटीविटी के साथ पेश किया जा रहा है और इस सीरीज का मकसद यह दिखाना है कि इस मामले ने दिल्ली को कितनी गहराई से प्रभावित किया है।'
क्या थी रंगा बिल्ला की कहानी
रंगा और बिल्ला ने 1978 में दिल्ली में फिरौती के लिए दो भाई-बहन का किडनैप किया था। लेकिन जब रंगा और बिल्ला को पता चला कि भाई-बहन गीता और संजय चोपड़ा एक नौसेना के अधिकारी के बच्चे हैं, तो वे घबरा गए और उन्हें मार डाला। गीता की हत्या से पहले उसके साथ रेप किया गया था। कुलजीत सिंह उर्फ रंगा और जसबीर सिंह उर्फ बिल्ला को मृत्युदंड दिया गया और चार साल बाद उन्हें फांसी दे दी गई।
Created On :   17 April 2025 6:33 PM IST