Gauri Khan Restaurant: गौरी खान के रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होता है नकली पनीर! इन्फ्लुएंसर ने किया कई सितारों के रेस्टोरेंट में टेस्ट, वीडियो वायरल

- गौरी खान के रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होता है नकली पनीर!
- इन्फ्लुएंसर ने किया कई सितारों के रेस्टोरेंट में टेस्ट
- वीडियो हो रहा वायरल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हम सभी जानते हैं कि, बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक तमामा सितारें अपनी एक्टिंग, क्रिकेट के अलावा भी कई सारे बिजनेस चलाते हैं। तमामा सेलेब्स के खुद के कई सारे ब्रांड हैं हॉटल हैं रेस्टोरेंट हैं। लेकिन अब सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। एक इन्फ्लूएंसर ने कई बड़े सेलिब्रिटिज के रेस्टोरेंट में जाकर यह चेक किया कि वह असली पनीर परोस रहे हैं या नहीं? इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें इन्फ्लूएंसर को शाहरुख खान की पत्नि गौरी खान के रेस्टोरेंट में नकली पनीर मिला है। जबकि विराट कोहली , शिल्पा शेट्टी और बॉबी देओल के रेस्टोरेंट में भी टेस्ट किया गया है।
विराट-शिल्पा का रेस्टोरेंट हुआ पास
एक 19 साल के इंफ्लुएंसप सार्थक सचदेवा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है इस वीडियो में वो सेलिब्रिटीज के रेस्टोरेंट में जाकर पनीर की क्वालिटी चेक करते हैं। वो सबसे पहले विराट कोहली के One8 Commune में जाते हैं और वहां पनीर चावल ऑर्डर करते हैं वो खाने से पहले पनीर निकालकर उसे आयोडीन से चेक करते हैं और विराट के रेस्टोरेंट का पनीर पास पास हो जाता है। इसके बाद वो शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट 'बास्टियन' में जाते हैं यहां भी वो पनीर की क्वालिटी चेक करते हैं और यहां भी पनीर पास हो जाता है वो बॉबी देओल के रेस्टोरेंट 'समप्लेस एल्स' भी जाते हैं वहां भी पनीर फेक नहीं निकलता।
गौरी खान के रेस्टोरेंट में यूज हुआ नकली पनीर?
इसके बाद वो गौरी खान के नए रेस्टोरेंट टोरी में जाते हैं यहां वो पनीर की कोई फैंसी डिश ऑर्डर करते हैं। इंफ्लुएंसर का दावा है कि यहां पनीर फेक निकला। इंफ्लुएंसर के वीडियो को 5.5 मिलियन व्यूज मिल गए हैं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया है।
रेस्टोरेंट ने आरोपों को बताया गलत
इस वीडियो के वायरल होने के बाद, ‘टोरी रेस्टोरेंट ने रील पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आयोडीन परीक्षण स्टार्च की उपस्थिति को दर्शाता है, पनीर की प्रामाणिकता को नहीं। चूंकि डिश में सोया-आधारित सामग्री होती है, इसलिए यह प्रतिक्रिया हो सकती है। हम अपने पनीर की शुद्धता के साथ खड़े हैं।’ इस पूरे मामले पर गौरी खान और शाहरुख खान का अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।
यह भी पढ़े -पीरियड्स के बारे में अभी भी शर्म और संकोच के साथ की जाती है बात सामंथा
Created On :   17 April 2025 2:55 PM IST