Times 100 Most Influential People 2025: दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट से बाहर हुए भारतीय सितारे, शाहरुख-सलमान-आलिया ता भी पत्ता कट

- दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट से बाहर हुए भारतीय सितारे
- शाहरुख-सलमान-आलिया ता भी पत्ता कट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। टाइम्स मैग्जीन हर साल दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट जारी करती है और बताती है कि कौन कौन से स्टार्स बीते साल प्रभावी रहे। अब इस साल की लिस्ट भी सामने आ गई है जिसमें वर्ल्ड के कई बड़े एक्टर्स और सिंगर्स के नाम शामिल हैं लेकिन इस बार इसमें किसी भी इंडियन स्टार का नाम शामिल नही है। ये फैंस के लिए काफी हैरान करने वाली खबर हो सकती है। दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट में डेमिस हसबिस टॉप पर हैं वे गूगल डीपमाइंड और आइसोमॉर्फिक लैब्स के चीफ एक्जिक्यूटव ऑफिसर और को-फाउंडर होने के साथ-साथ यूके सरकार के एआई सलाहकार भी हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिकन सिंगर एड शीरन ने जगह बनाई है।
दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट में शामिल ये स्टार्स
एड शीरन के अलावा लिस्ट के एंटरटेनमेंट सेक्शन में स्कारलेट जॉनसन, एडम स्कॉट, क्रिस्टन वी और रशीदा जोन्स भी दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट का हिस्सा हैं वहीं डिएगो लूना, डेनियल डेडवाइलर, होजियर और मोहम्मद रसूलोफ ने भी दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों में शामिल हैं। आइकन कैटेगिरी में डेमी मूर, एड्रियन ब्रॉडी, हिरोयुकी सनाडा जैसे कलाकारों को जगह मिला है। इसके अलावा ब्लेक लाइवली, रोज, स्नूप डॉग और जॉन एम. चू जैसी हस्तियां भी इस फेहरिस्त में जगह बनाने में कामयाब रही हैं स्नूप डॉग, डेमिस हसाबिस, सेरेना विलियम्स, एड शीरन और डेमी मूर इस साल मैग्जीन के लिए 5 कवर स्टार बने हैं।
आलिया शाहरुख ने भी बनाई थी जगह
बता दें कि पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और 'मंकी मैन' डायरेक्टर देव पटेल दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों की लिस्ट का हिस्सा थे। लेकिन इस साल आलिया तो दूर शाहरुख खान और सलमान खान कोई भी भारतीय स्टार इस में जगह नहीं बना पाया है। हालांकि 2023 में शाहरुख खान दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों वाली लीस्ट में शामिल थे।
Created On :   17 April 2025 12:17 PM IST