अपकमिंग फिल्म: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का रिलीज से पहले धमाल, एडवांस बुकिंग में कर डाला इतना कलेक्शन

- अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का रिलीज से पहले धमाल
- एडवांस बुकिंग में कर डाला इतना कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 इन दिनों चर्चा में है। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। बीतें दिनों मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। जिसमें अक्षय काफी इंप्रेसिव लुक में नजर आए थे। ट्रेलर जिसमें जलियांवाला बाग कांड का खौफनाक मंजर दिखाया गया है। बता दें कि, फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों का कलेक्शन कर लिया है जो फिल्म के मेकर्स के लिए अच्छी खबर है।
'केसरी चैप्टर 2' एडवांस बुकिंग कलेक्शन
केसरी चैप्टर 2 साल 2019 में आई केसरी की सीक्वल है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस के तहत करण जौहर ने बनाया है। केसरी 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड के सच को उजागर करती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है खबरों के मुताबिक पहले दिन के लिए केसरी 2 के देश भर में अब तक 24 हजार 496 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई है। जिससे फिल्म ने बिना ब्लॉक सीटों के 81.59 लाख का कलेक्शन कर लिया है। वहीं ब्लॉक सीटों के साथ केसरी 2 ने 1.85 करोड़ की कमाई कर ली है।
बता दें कि, देशभर में फिल्म की टिकट की कीमत 250 रुपये से कम है खबरों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर प्री-सेल्स में सबसे आगे है, जिसने 23.39 लाख ब्लॉक सीटों के साथ लगभग 41.5 लाख की कमाई की। वहीं मुंबई दूसरे नंबर पर हैं यहां 14.43 लाख ब्ल़ॉक सीटों के साथ 29.31 लाख की कमाई की है।
इस पुस्तक पर बेस्ड है फिल्म
केसरी: चैप्टर 2 रघु पलाट और पुष्पा पलाट की किताब द केस दैट शुक द एम्पायर पर आधारित है। फिल्म सी शंकरन नायर के जीवन पर फोक्स्ड है, जो एक बैरिस्टर थे, जिन्होंने भयानक जलियांवाला बाग नरसंहार के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। रघु पलाट सी शंकरन नायर के परपोते हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।
Created On :   17 April 2025 10:51 AM IST