Jaat Box Office Collection: सनी देओल की 'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गर्दा, 7वें दिन की धमाकेदार कमाई, बनाए कई रिकॉर्ड्स

- जाट फिल्म कर रही शानदार कमाई
- मास सर्किट में फिल्म कर रहा अच्छा प्रदर्शन
- अब तक बॉक्स ऑफिस पर किया 58 करोड़ का कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। सनी देओल की फिल्म जाट अपनी रिलीज के बाद से हर रोज कमाई के रिकॉर्ड बना रही है। साउथ स्टाइल में बनाई गई इस बॉलीवुड फिल्म पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और बड़ी संख्या में थिएटर जा रहे हैं। यही वजह है कि वर्किंग डेज में भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है। बुधवार को फिल्म रिलीज हुए 1 हफ्ता हो चुका है। फिल्म की सातवीं दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं फिल्म ने एक हफ्ते में कितनी कमाई की।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की 6 दिनों के कमाई के ऑफिशियल आंकड़े शेयर करते हुए बताया कि फिल्म मास सर्किट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वर्किंग डे होने पर भी फिल्म वहां अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क ने फिल्म के प्रति दिन की कमाई का डाटा शेयर है, जिसके मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन, 9.62 करोड़, दूसरे दिन 7 करोड़, तीसरे दिन 9.95 करोड़, चौथे दिन 14 करोड़, पांचवे दिन 7.30 करोड़, छठे दिन 6 करोड़ और सातवें दिन रात पौने ग्यारह बजे तक करीब 4 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह 7 दिन में फिल्म की कुल कमाई 58 करोड़ के आसपास हो गई है।
बनाए कई रिकॉर्ड
फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है। इससे आगे छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स हैं। फिल्म ने सनी देओल की सुपरहिट फिल्म में शुमार बॉर्डर फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन को भी जाट ने पार कर लिया है। बॉर्डर ने कुल 39.46 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
जाट फिल्म सनी देओल के फिल्मी करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इससे आगे 2001 में आई गदर (76.88 करोड़ रुपये) और साल 2023 में आई गदर 2 (525.45 करोड़ रुपये) हैं। जाट से पहले 2011 में आई फिल्म यमला पगला दीवाना (55.28 करोड़ रुपये) फिल्म उनकी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।
बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ के फेमस डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी किया है। फिल्म का निर्माण पुष्पा के मेकर्स मैथ्री फिल्म्स ने किया है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा विनीत कुमार सिंह और रणदीप हुड्डा ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।
Created On :   17 April 2025 1:07 AM IST