DANCE: इस गाने पर जमकर थिरकीं सारा, खूब वायरल हो रहा वीडियो
![sara ali khan dance sara ali khan dance video viral sara dance on film love aaj kal song sara ali khan dance sara ali khan dance video viral sara dance on film love aaj kal song](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/02/sara-ali-khan-dance-sara-ali-khan-dance-video-viral-sara-dance-on-film-love-aaj-kal-song_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म "लव आज कल" हाल ही में बड़े परदे पर रिलीज हुई है। उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कारोबार कर रही है। अब इस बीच सारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपनी फिल्म "लव आज कल" के गाने पर डांस प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं।
सारा का ये डांस वीडियो उनके फैन अकाउंट की ओर से शेयर किया गया है। वीडियो में सारा अपनी कोरियोग्राफर के साथ गाने "हां मैं गलत" पर जमकर थिरकती दिख रही हैं। वीडियो में सारा सफेद रंग की क्रॉप टॉप और जॉगर्स में नज़र आ रही हैं।
VIDEO VIRAL: वैलेंटाइन डे पर निक ने आंख मारे पर किया जबरदस्त डांस, प्रियंका ने दिया साथ
बता दें इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिलम "लव आज कल" 14 फरवरी को रिलीज हुई है। ये फिल्म साल 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की इसी नाम की फिल्म की सीक्वल है। उस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने ही किया था।
VIEWS: फिल्म बाघी-3 का नया गाना रिलीज, 72 घंटे में 26 मिलियन लोगों ने देखा
फिल्म ने पहले वीकेंड में कमाए इतने करोड़
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक "लव आज कल" ने पहले वीकेंड पर 28.51 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। फिल्म ने पहले दिन 12.40 करोड़ रुपए की ओपनिंग हासिल की थी। दूसरे दिन 8.01 करोड़ रुपए कमाए और अब तीसरे दिन फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।
Created On :   17 Feb 2020 5:37 PM IST